12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के प्रभारी बने डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी, सामान्य जीवन शैली के लिए हैं मशहूर

डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी का राजनीतिक कॅरियर काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा है. अपनी ईमानदारी और सामान्य जीवन शैली के लिए जाने जाते रहे हैं. मेरठ हो या लखनऊ वह स्कूटर से चलते सामान्य तौर दिख जाते थे.

Lucknow: बीजेपी यूपी के वरिष्ठतम नेता और राज्यसभा सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी को झारखंड का प्रभारी बनाया गया है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को झारखंड सहित 15 राज्यों के प्रभारी बनाये हैं. लक्ष्मीकांत वाजपेयी के नेतृत्व में ही लोकसभा चुनाव 2014 में बीजेपी ने यूपी में अपना परचम फहराया था. वह 2012 से 2014 तक बीजेपी यूपी के प्रदेश अध्यक्ष थे.

उतार-चढ़ाव वाला रहा है उनका राजनीतिक कॅरियर

डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी का राजनीतिक कॅरियर काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा है. उनका जन्म 20 जुलाई 1951 को मेरठ में हुआ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी 1977 में जनता पार्टी युवा मोर्चा के युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष बनाए गए थे. वे 1980 से लेकर 1987 तक बीजेपी के मेरठ जिला महासचिव रहे. 1984 से 86 तक उत्तर प्रदेश में भाजपा युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष रहे. मेरठ से वह चार बार विधायक भी रहे हैं.

Also Read: डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेयी झारखंड BJP के प्रदेश प्रभारी, रांची की मेयर आशा लकड़ा बनी बंगाल की सह प्रभारी
स्कूटर की सवारी है उनकी पहचान

डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी अपनी ईमानदारी और सामान्य जीवन शैली के लिए जाने जाते रहे हैं. मेरठ हो या लखनऊ वह स्कूटर से चलते सामान्य तौर दिख जाते थे. राजनीतिक जीवन में कितने भी ऊंचे पद पर पहुंचे हों, लेकिन उन्होंने स्कूटर से चलना नहीं छोड़ा. मेरठ से वर्तमान विधायक लक्ष्मीकांत वाजपेयी अपने कॉलेज के दिनों में छात्र संघ महासचिव रहे थे. मेरठ कॉलेज से उन्होंने बीएससी की पढ़ाई के बाद हरिद्वार के आयुर्वेदिक कॉलेज से बीएएमएस की डिग्री हासिल की. वह राजनेता के साथ-साथ डॉक्टर और व्यवसायी भी हैं.

यूपी विधानसभा चुनाव से पहले मिली थी अहम जिम्मेदारी

यूपी में 2022 विधानसभा चुनाव से पहले डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी को ज्वाइनिंग कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया था. इस कमेटी का कार्य दूसरी पार्टी से आने वाले नेताओं की ज्वाइनिंग को हरी झंडी देना था. इस कमेटी में तत्कालीन डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और डॉ. दिनेश शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह भी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें