पटना. बिहार विधान सभा के नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाया था. इस दौरान उन्होंने प्रशासनिक व्यवस्था को लेकर सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि राज्य में अपराध जिस गति से बढ़ रही है लोग भयभीत हैं. कल नटवर कुमार अग्रवाल की गोली मारकर उनके थैला को लेकर उनके घर से अपराधी भाग गए. अग्रवाल आईसीयू में भर्ती हैं. हम लोग देखने भी गए थे. परिवार ने बताया कि हम लोग भयभीत हैं और इस तरह की घटना बराबर हो रही है.
विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि समस्तीपुर में रघुवीर स्वर्णकार की हत्या हुई. परंतु आज तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई. उलटे पारिवारिक विवाद बताते हुए मृतक के बच्चे को 2-30 बजे थाना बुलाकर बुलाया गया और टॉर्चर किया गया. रात में 1 बजे छोड़ा गया. इस मामले में उल्टे राजद नेताओं द्वारा खेल खेला जा रहा है. संज्ञय अपराध का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. वर्तमान में बहुत सारे अपराध थाना में दर्ज भी नहीं किया जाता है और लोगों को बताया जा रहा है कि घटनाएं घट रही है.
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि शराब का अवैध धंधा करने वाले अब अपराध गैंग बनाकर कार्य कर रहे हैं. लोगों के बीच दहशत फैला रहे हैं इनका थाना और उच्च पदाधिकारियों तक में पैठ होते जा रहा है जो आगे आने वाले दिनों में लोगों के बीच भय का वातावरण बनाकर 2005 के पहले की अराजकता का माहौल बना रहे है. जो अपराध व भ्रष्टाचार का विरोध करता है उसको परेशान एवं प्रताड़ित करने का खेल शुरू हो गया है.
विजय सिन्हा ने कहा कि ये भ्रष्टाचार एवं अपराध को सुनियोजित ढंग से संचालित किया जा रहा है. अगर ये भ्रष्टाचार को संरक्षित नहीं करते तो विधान सभा में सदन पटल पर रखे जाने वाले प्रतिवेदन को नहीं दबाते तथा स्वतंत्र एजेंसी से इसकी जांच नहीं कराना और इसे गंभीरता से नहीं लेना उनका भ्रष्टाचार के विरूद्ध जीरो टॉलरेंस कहीं दिखाई नहीं दे रहा है.