पटना. आगामी 12 जून को पटना में देश भर के विपक्षी दलों के नेता जुटेंगे. इस दिन दोपहर बाद दिन के दो बजे से ज्ञान भवन में विपक्षी दलों की बैठक होगी. इस बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आने की हामी भर दी है. बाकी नेताओं के भी आने की सूचना मिलने लगी है. अगले साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा को वन टू वन पटखनी देने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल पर हो रही इस बैठक के लिए 20 से अधिक छोटे-बड़े विपक्षी दलों को अनुरोध पत्र भेजा जा रहा है.
पटना में होने वाली इस बैठक के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद सभी विपक्षी नेताओं को आमंत्रित कर रहे हैं. माना जा रहा है कि बैठक में भाजपा के खिलाफ गोलबंद होने, सीटों के तालमेल को लेकर समन्वय समिति बनाने, सभी सीटों पर भाजपा उम्मीदवारों के खिलाफ विपक्ष का साझा उम्मीदवार उतारे जाने तथा चुनाव बाद नयी सरकार बनी तो न्यूनतम साझा कार्यक्रमों में क्या मुद्दे हों, इस पर विचार किया जायेगा.
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा है कि वह 12 जून को पटना में होने वाली विपक्षी पार्टियों की बैठक में शामिल होंगी. तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने कहा है कि उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पटना में बैठक बुलाने का सुझाव दिया था. जिस प्रकार से जय प्रकाश नारायण ने बिहार से जन आंदोलन की शुरुआत की थी, उसी तरह केंद्र की भाजपा सरकार को हटाने के लिए भी आंदोलन की शुरुआत बिहार से ही की जाए. इससे हिंदी भाषी बहुल क्षेत्रों में काफी अच्छा प्रभाव पड़ेगा. बैठक में भाग लेने के लिए ममता बनर्जी 11 जून को ही पटना पहुंच जायेंगी. तृणमूल प्रमुख राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद से भी मिलेंगी. जानकारी के अनुसार, ममता बनर्जी उनके आवास पर जाकर मुलाकात करेंगी.
विपक्षी दलों की गोलबंदी के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब तक छह से अधिक राज्यों का दौरा कर चुके हैं और दर्जन भर नेताओं से मुलाकात की है. मुख्यमंत्री ने उन सभी नेताओं से भाजपा के खिलाफ एकजुट होने का अनुरोध किया है.
Also Read: आधा दर्जन राज्यों का दौरा कर चुके नीतीश कुमार बनेंगे विपक्ष की धुरी, पटना में जुटेंगे 18 दलों के नेता
विपक्षी दलों की इस बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, एनसीपी से शरद पवार, शिवसेना से उद्धव ठाकरे, समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव, भाकपा माले से राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य शामिल होंगे. वहीं सीपीएम के सीताराम येचुरी और सीपीआइ के डी राजा भी बैठक में शामिल होंगे. विपक्षी दलों की बैठक के लिए ज्ञान भवन को तैयार किया जा रहा है. बैठक के दौरान सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था होगी. विपक्षी नेताओं के साथ संबंधित राज्यों के सुरक्षा कर्मी और कुछ अन्य नेता भी साथ आयेंगे.