पटना : बालीवुड स्टार सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच सीबीआई से कराने की अनुशंसा के बाद बिहार की राजनीति में श्रेय, स्वागत और धन्यवाद लेने देने का शिलशिला शुरु हो गया है. मालूम हो कि सुशांत के परिवार वालों की मांग के बाद बिहार सरकार ने सीबीआई जांच की अनुशंसा कर दी है. सुशांत मामले की सीबीआई से जांच की अनुशंसा के बाद राजनीति दलों की ओर से एक एक कर प्रतिक्रिया आने लगी है.
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि उनकी पार्टी ने सबसे पहले सीबीआई जांच की मांग उठाई थी. राजद नेता तेजस्वी बोले कि कोर्ट की देखरेख में सीबीआई जांच होगी तो और बेहतर होगा. इधर, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा है कि अब सीबीआई जल्द से जल्द इस मामले की सच्चाई सामने लाये. लोजपा के ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर यह कहा गया है कि देर आये दुरुस्त आये. इससे पूर्व आज सुबह में ही इस मामले में लोजपा अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री ने फोन पर बात की थी.
वहीं बिहार भाजपा प्रवक्ता डॉ निखिल आनंद ने बिहार सरकार की सिफारिश का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि मैं बिहार सरकार के इस निर्णय को तहे दिल से धन्यवाद देता हूँ. उन्होंने मांग की सीबीआई के बेस्ट ऑफिसर्स इसकी जाँच करें और रहस्य से परदा उठे. निखिल आनंद ने कहा कि बिहार के बेटे सुशांत, उनके परिवार, शुभचिन्तकों और बिहार को न्याय की उम्मीद है. इधर, जदयू प्रवक्ता संजय सिंह ने अनुशंसा पर कहा कि बिहार के लाल और बॉलीवुड के चमकते सितारे सुशांत सिंह राजपूत की मौत और उसके पीछे की साजिश की जांच सीबीआई को सौंप कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनभावना का ख्याल रखा है. उनका आभार व्यक्त करता हूं.
इस बीच, भाजपा विधायक और सुशांत सिंह राजपूत के चचेरे भाई नीरज कुमार बब्लू ने कहा है कि हम माननीय मुख्यमंत्री का दिल से आभार व्यक्त करते हैं कि उन्होंने करोड़ों फैन्स और परिवार की बातों को सुना और मामला सीबीआई को सौंपने का काम किया है. परिवार और फैन्स को उम्मीद है कि इस मामले की हर सच्चाई अब सामने आयेगी.
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले ही कह चुके थे कि अगर सुशांत के परिवार की तरफ से सीबीआई जांच की मांग आती है तो हम इसके लिए अनुशंसा करेंगे. मुख्यमंत्री के करीबी और राज्य सरकार के मंत्री संजय झा लगातार सुशांत के पिता और उनके बहनोई के संपर्क में थे. मुंबई पुलिस ने जिस तरह सुशांत केस को लेकर रवैया अपनाया है उसके परिवार वाले संतुष्ट नहीं थे . जिसके बाद परिवार वालों ने सीबीआई जांच की मांग की थी.
posted by ashish jha