‘अपनी सीमा में रहकर बयान दें नेता’, बिहार BJP अध्यक्ष की NDA नेताओं को नसीहत

Bihar Politics: एनडीए में कई नेता ऐसे हैं जो अपनी पार्टी की सीमाओं से अलग हटकर बयान देते हैं, जिसके बाद उस पर पार्टी के नेताओं को सफाई देना मुश्किल हो जाता है.

By Prashant Tiwari | November 19, 2024 5:11 PM
an image

बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सह राजस्व और भूमि सुधार मंत्री दिलीप जायसवाल ने मंगलवार को एनडीए नेताओं को सीमा में रहकर बयान देने के लिए कहा है. भागलपुर में पत्रकारों से बात करते हुए जायसवाल ने कहा कि मैं सूबे के सभी नेताओं को प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते अपनी सीमा में रहकर बयान देने को कह चुका हूं. सभी नेताओं को अपनी सीमा में रहकर ही बात करनी चाहिए, जिसका जो क्षेत्राधिकार है, उतना ही उसको बोलना है.

पार्टी नेताओं को सफाई देना हो जाता है मुश्किल

पत्रकारों से बात करते हुए दिलीप जायसवाल ने कहा कि नेताओं और भाजपा कोटे के मंत्रियों से अनुरोध भी किया है कि वह अपनी सीमा में रहकर ही बयान दें. एनडीए में कई नेता ऐसे हैं जो अपनी पार्टी की सीमाओं से अलग हटकर बयान देते हैं, जिसके बाद उस पर पार्टी के नेताओं को सफाई देना मुश्किल हो जाता है. 

अपने विभाग को काल कोठरी से निकाल कर ला रहा: जायसवाल

वहीं, उन्होंने दावा किया कि उनका विभाग पहले काल कोठरी में कैद था. अब मैं उसे काल कोठरी से बाहर लाने का प्रयास कर रहा हूं. जो पहले नेता थे और जिनके पास यह विभाग था, उन्होंने इस विभाग को सच्चे दिल से सुधारने का प्रयास नहीं किया. इस दौरान उनका इशारा राजद के नेता की ओर था. उन्होंने आगे कहा कि विभाग को कालकोठरी बनाने के लिए दो साल क्या एक दिन ही काफी है. इस विभाग को काल कोठरी से निकालने का मैं प्रयास कर रहा हूं. 

इसे भी पढ़ें: Bihar Weather: पछुआ हवा चलने से गिर रहा तापमान, सुबह कोहरे से ढका आसमान

Exit mobile version