पटना. लॉकडाउन के बाद अब गाड़ियों में हवा भराना महंगा हो गया है. बाइक में हवा भरने के लिए कई इलाके में दुकानदार दस रुपये और कार में हवा भरने के लिए बीस रुपये वसूल रहे हैं. लॉकउाउन के पहले बाइक में हवा भराने के लिए पांच रुपये और कार के लिए बीस रुपये देने होते थे.
मिली जानकारी के अनुसार बेली रोड, बोरिंग रोड, पाटलिपुत्र काॅलोनी, चिरैयाटाड़ पुल इलाके में हवा भरने के लिए अब दोगुना वसूल रहे हैं जबकि बाइपास, करबिगहिया, कंकड़बाग, पोस्टलपार्क इलाके में अभी भी बाइक के पांच रुपये और कार के दस रुपये ले रहे हैं.
हाइकोर्ट के सामने हवा भरने वाले ने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण लगभग दो माह तक काम बंद रहा और महंगाई बढ़ने के कारण कीमत बढ़ानी पड़ी है.
पटना. सूबे के 13 जिलों में शुक्रवार को पेट्रोल का भाव 101 रुपये प्रति लीटर रहा. किशनगंज में पेट्राेल 102.12 रुपये प्रति लीटर रहा. पटना में पेट्राेल 100.03 रुपये और बेगूसराय में 99.51 रुपये प्रति लीटर रहा. पेट्रेाल की कीमत अररिया : 101.22 रुपया प्रति लीटर रही.
इसी प्रकार बांका : 101.18, भागलपुर : 101.77, पूर्वी चंपारण : 101.28, जमुई : 101.66, कैमूर : 101.68, लखीसराय : 101.23, मधुबनी : 101.09, पूर्णिया : 101.10, सीवान : 101.09, शेखपुरा : 101.05, सीतामढ़ी : 101.15 और पश्चिमी चंपारण : 101.93 रुपया प्रति लीटर रही.
Posted by Ashish Jha