मुजफ्फरपुर सदर थाना क्षेत्र के खबड़ा परती टोला में शनिवार को 25 वर्षीय शारदा देवी की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी. उनका शव घर के अंदर कमरे में फंदे से लटका मिला. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को इसकी सूचना दी. दारोगा राकेश कुमार व प्रशिक्षु कुंदन कुमार ने मौके पर पहुंच मामले की जांच की. इसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. थानेदार सत्येंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि घटना की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
इधर, मृतका की भतीजी प्रियंका ने पुलिस को बताया कि वह और चाची शारदा घर में दोपहर को सो रही थीं. घर के अन्य लोग काम पर गये थे. वे दोनों एक ही कमरे में थीं. सोकर जब उठी तो चाची कमरे में नहीं थीं. बगल वाले कमरे में देखा, तो वे बांस के सहारे फंदे से लटकी थीं. उसके बाद उसने शोर मचाया. इसी बीच ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गये. शारदा का पति राजेश भी वहां आया. घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा है.
Also Read: बिहार: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के कर्मचारियों पर घूस लेने का आरोप, विभाग ने मांगी जांच रिपोर्ट
मृतका की बहन कृष्णा देवी ने बताया कि पांच साल पहले शारदा की शादी हुई थी. चार साल बाद उसने एक बेटे को जन्म दिया था. अभी शारदा का बच्चा मात्र चार माह का है. शारदा की शादी के समय लड़के वालों को एक बाइक और नकद एक लाख रुपया दिया गया था. लेकिन लड़के और उसके परिजनों ने दो लाख रुपये की मांग की थी. शादी के बाद भी अक्सर दहेज में एक लाख रुपये और देने की मांग करते थे. नहीं देने पर शारदा के साथ मारपीट की जाती थी. मैंने अपनी बहन को बुलाया था, लेकिन वह नहीं आयी. कृष्णा देवी ने बहन की हत्या कर उसके शव को लटका देने का आरोप लगाया है.