बिहार: बगहा में ट्रेन से कटकर तेंदुए की मौत, VTR में जंगल के बीच से गुजरने वाले रेल ट्रैक पर हुआ हादसा
बगहा में रेलवे ट्रैक पर आ जाने से एक तेदुआ हादसे का शिकार हो गया. ट्रेन से कटकर तेंदुए की मौत हो गयी. लोगों ने तेंदुए को मृत अवस्था में पाया तो इसकी सूचना वन विभाग को दी गयी.
Bihar News: पश्चिमी चंपारण के बगहा में एक तेंदुए की मौत हो गयी है. वाल्मीकिनगर टाइगर रिजर्व (VTR) में ट्रेन की चपेट में आकर तेंदुए की जान गयी है. रविवार सुबह ये हादसा हुआ है. गोरखपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर वाल्मीकिनगर रोड स्टेशन और पनियहाव के बीच मदपुर में जंगल से निकलकर तेंदुआ रेलवे ट्रैक पर आ गया था. ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आकर तेंदुए की मौत हो गयी.
बता दें कि वीटीआर के मदनपुर रेंज से होकर रेलवे लाइन गुजरती है. वीटीआर में बाघ और तेंदुआ समेत कई जीव-जंतु विचरण करते रहते हैं. पटरी जंगल के बीच ही गुजरती है और ऐसे हादसों की संभावना यहां अक्सर बनी रहती है. सुबह लोगों ने तेंदुआ को ट्रैक किनारे मृत अवस्था में पाया तो वन विभाग को इसकी सूचना दी गयी.
सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गयी. इसका पता लगाया जा रहा है कि आखिर ट्रेन की चपेट में तेंदुआ किस तरह आ गया और हादसा किस समय हुआ है.
(खबर अपडेट की जा रही है..)