23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोपालगंज में तेंदुए ने छह लोगों को किया घायल, दहशत में ग्रामीण

वन विभाग की विशेषज्ञ टीम को बुलाया गया, Forest Department's expert team called

गोपालगंज : जिले के कुचायकोट प्रखंड के गोपालपुर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में सब्जी तोड़ने पहुंची एक महिला को तेंदुए ने पंजा मार कर घायल कर दिया. घायल महिला को बचाने पहुंचे व्यक्ति सहित तेंदुए ने छह लोगों को घायल कर दिया. सभी घायलों का इलाज राजापुर स्थित एक निजी चिकित्सालय में कराया जा रहा है. मौके पर गोपालपुर थाने की पुलिस तथा पदाधिकारी कैं कर रहे हैं. वन विभाग की विशेषज्ञ टीम के आने का ग्रामीणों को इंतजार है. चारों तरफ से ग्रामीण संभावित तेंदुए को घेर कर बैठे हैं.

जानकारी के अनुसार, कुचायकोट प्रखंड के रामपुर गांव की शांति देवी खेत में बैगन तोड़ने पहुंची. साथ में पटीचक्र गोपी गांव के छबीला प्रसाद भी थे. उन्हें बैंगन खरीदना था. उसी समय बैंगन की झाड़ से निकलकर तेंदुए ने शांति देवी पर हमला कर दिया. छबीला प्रसाद मारने के लिए दौड़े, तभी तेंदुए ने उन पर भी पंजा मार कर घायल कर दिया. इसी प्रकार रामपुर गांव के ही दीनानाथ साह, कयामुद्दीन अंसारी, लालचंद यादव, महेश यादव को भी तेंदुए ने घायल कर दिया. घायलों का इलाज राजापुर स्थित एक निजी चिकित्सालय में कराया जा रहा है.

मौके पर गोपालपुर थानाध्यक्ष अजीत कुमार पुलिस बल के साथ कैंप कर रहे हैं. वहीं, बीडीओ दीपचंद जोशी सहित अन्य पदाधिकारी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे. वन विभाग की विशेषज्ञ टीम की प्रतीक्षा की जा रही है. इसी आस में ग्रामीण भी चारों तरफ से गांव को घेरे हुए हल्ला कर रहे हैं. मौके से जिला पदाधिकारी पल-पल की सूचना ले रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें