19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में बुआ ने भतीजी से रचा ली शादी, सोशल मीडिया और दिल्ली के एक लेस्बियन जोड़े की जानिए भूमिका..

बिहार के लखीसराय में बुआ ने रिश्ते में अपनी एक भतीजी से शादी कर ली. दोनों भागकर दिल्ली चले गए थे. उन्हें मिलाने में बड़ी भूमिका दिल्ली के ही एक लेस्बियन जोड़े की रही. सोशल मीडिया के सहारे वो उनसे संपर्क में आए. जानिए पूरी कहानी..

Bihar News: व्हाट्सएप, फेसबुक व इंस्टाग्राम के बढ़ते चलन के कारण अब देश के ग्रामीण इलाकों में भी लेस्बियन संबंधों से जुड़े मामले सामने आने लगे हैं. ताजा मामला लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा प्रखंड का है. जहां शुक्रवार एक सितंबर की रात पुलिस ने एक लेस्बियन जोड़े को हिरासत में ले लिया. यहां 24 साल की फुआ ने साढ़े 18 साल की अपनी भतीजी से शादी की है. दोनों भागकर दिल्ली चले गये थे. दिल्ली की लेस्बियन जोड़ी से संपर्क में आने के बाद दोनों ने शादी की.

24 साल की बुआ 18 वर्ष की भतीजी के साथ फरार

सूर्यगढ़ा थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष सह अपर थानाध्यक्ष मुकेश वर्मा ने बताया कि 18 जून 2023 से थानाक्षेत्र के एक गांव की 24 वर्ष की युवती अपनी रिश्ते की साढ़े 18 वर्ष की भतीजी के साथ लापता थी. मामले को लेकर युवती के भाई ने सूर्यगढ़ा थाना में कांड संख्या 234/2023 दर्ज कराया था. इसमें अज्ञात के खिलाफ अपहरण का आरोप लगाया था. पुलिस को दोनों की तलाश में थी. दोनों एक साथ घर से लापता हुई थी. शुक्रवार एक सितंबर की शाम पुलिस को सूचना मिली कि दोनों युवतियां गांव आ गयी है. सूचना के बाद प्रभारी थानाध्यक्ष सह अपर थानाध्यक्ष मुकेश वर्मा अविलंब पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे और दोनों को कब्जे में लेकर सूर्यगढ़ा थाना ले आये. अपर थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों युवतियां दिल्ली में रह रही थी और उन्होंने आपस में शादी रचा ली है. फुआ ने भतीजी के साथ दिल्ली से एक अन्य लेस्बियन जोड़ा भी साथ सूर्यगढ़ा आया है.

इंस्टाग्राम के माध्यम से दोनों लड़कियां पहले से ही थी लेस्बियन जोड़े के संपर्क में

शनिवार को पुलिस इंस्पेक्टर विजय शंकर प्रसाद ने दोनों लेस्बियन जोड़े से सूर्यगढ़ा थाने में मामले को लेकर पूछताछ की. पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया कि लखीसराय जिले की दोनों युवतियां रिश्ते में फुआ-भतीजी है. उन्होंने आपस में शादी रचा ली है. पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया कि दोनों फुआ-भतीजी इंस्टाग्राम के माध्यम से दिल्ली के एक लेस्बियन जोड़े की संपर्क में थे.

अपने रिश्ते से खुश हैं, समाज के लोगों से भी मिलता है सपोर्ट

फुआ-भतीजी के साथ दिल्ली से आये एक अन्य लेस्बियन जोड़े ने बताया कि वे अपने रिश्ते से काफी खुश हैं और समाज में खुलकर जीती हैं. समाज के लोगों से सपोर्ट भी मिलता है. कहा हम जैसे लेस्बियन तीसरे जेंडर में आते हैं. उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से हमारा रिश्ता बढ़ा. फिर परिवार वालों को समझा-बुझाकर रिश्ते के लिए राजी किया. स्त्री-पुरुष का संबंध ही रिश्ते की बुनियाद नहीं हो सकता. लेस्बियन की भी अपनी जिंदगी है. हम बच्चा गोद ले सकते हैं. हमें भी समाज में खुलकर अपनी जिंदगी जीने का हक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें