बिहार के अररिया में 50 प्रतिशत से कम हुआ टीकाकरण, पीएम मोदी अब खुद करेंगे डीएम से बात
प्रधानमंत्री द्वारा वैसे जिलाधिकारियों से बातचीत का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है, जिनके जिले में 50 प्रतिशत से कम टीकाकरण किया गया है. प्रधानमंत्री कार्यालय को प्राप्त रिपोर्ट में 49.6 प्रतिशत टीकाकरण अररिया जिले में किया गया है.
पटना. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अररिया के जिलाधिकारी के साथ बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात करेंगे. प्रधानमंत्री द्वारा वैसे जिलाधिकारियों से बातचीत का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है, जिनके जिले में 50 प्रतिशत से कम टीकाकरण किया गया है. प्रधानमंत्री कार्यालय को प्राप्त रिपोर्ट में 49.6 प्रतिशत टीकाकरण अररिया जिले में किया गया है.
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार अररिया जिले में 18 लाख 86 हजार लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. रविवार तक जिले में 15 लाख 78 हजार लोगों को टीका दिया जा चुका है.
यह लक्ष्य के करीब 62 प्रतिशत है. टीकाकरण के मामले में अररिया जिला राज्य के 36 वें पायदान पर है, जिसके नीचे मधुबनी और जहानाबाद जिले हैं. टीकाकरण के लिए निर्धारित लक्ष्य में करीब 30 प्रतिशत आबादी बाहर में जाकर रोजी-रोटी कमाती है.
ऐसे में जिले से करीब अच्छी संख्या में लोग अभी बाहर में हैं. कम टीकाकरण का दूसरा कारण है कि जिले के जोकीहाट जैसे कुछ प्रखंडों में कुछ लोगों द्वारा टीका लेने से इन्कार किया जा रहा है.
ऐसे में जहां से भी इस प्रकार की सूचना प्राप्त हो रही है, वहां पर जिले के वरीय पदाधिकारियों द्वारा कैंप कर टीकाकरण कराया जा रहा है. राज्य के अन्य जिलों की तरह ही अररिया जिले में भी टीकाकरण की गति बढ़ रही है.
Posted by Ashish Jha