बिहार विधानमंडल में कौन है किसका रिश्तेदार, चलिये जानते हैं, तेजस्वी-तेजप्रताप के अलावा और भी हैं चेहरे
Bihar Vidhanmandal News :बिहार विधानमंडल का मॉनसून सत्र चल रहा है. हर कोई इस सदन का सदस्य बनना चाहता है, लेकिन नसीब के साथ परिवारवाद की मजबूत जड़ भी सदन में पहुंचाने के लिए जरुरी है.लोग पैसा कमाकर सदन की सदस्यता खरीदना चाहते हैं. चलिए जानते है बिहार विधानमंडल में कौन किसका रिश्तेदार है.
पटना. बिहार विधानमंडल का मॉनसून सत्र चल रहा है. आज सत्र का दूसरा दिन था. हर कोई इस सदन का सदस्य बनना चाहता है, लेकिन नसीब के साथ परिवारवाद की मजबूत जड़ भी सदन में पहुंचाने के लिए जरुरी है. लोग पैसा कमाकर सदन की सदस्यता खरीदना चाहते हैं. चलिए जानते है बिहार विधानमंडल में कौन किसका रिश्तेदार है. तेजस्वी-तेजप्रताप के अलावा इस सदन में और भी कई चेहरे हैं जो रिश्तेदार हैं.
सबसे पहला नंबर आता है, राजद सुप्रीमो लालू यादव के दोनों पुत्र
सबसे पहला नंबर आता है, राजद सुप्रीमो लालू यादव के दोनों पुत्र यानी भाई (तेजस्वी-तेजप्रताप) बिहार विधानसभा में सदस्य है. साथ ही इनकी मां राबड़ी देवी विधानपरिषद में नेता विरोधी दल है. हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) सुप्रीमो और पूर्व सीएम जीतनराम मांझी इमामगंज से विधायक हैं,जबकि उनके पुत्र संतोष कुमार सुमन विधान पार्षद और सरकार में मंत्री हैं. दामाद की बात करें तो बेलागंज के विधायक सुरेंद्र यादव के दामाद कुमार नागेंद्र उर्फ रिंकू यादव गया लोकल बॉडी से विधान पार्षद हैं, उसी तरह बाराचट्टी की विधायक ज्योति देवी के दामाद मंत्री संतोष कुमार सुमन हैं.
बिहार विधान मंडल में कई साला-बहनोई भी मौजूद हैं.
विधान मंडल में कई साला-बहनोई भी मौजूद हैं. सुगौली के विधायक शशि भूषण सिंह के बहनोई साहेबगंज के विधायक राजू कुमार सिंह हैं. जबकि साहेबपुरकमाल के विधायक सत्तानंद संबुद्ध उर्फ ललन यादव ओबरा के विधायक ऋषि कुमार के बहनोई हैं. तेजस्वी-तेजप्रताप के अलावा भी दो सहोदर भाइयों की जोड़ी विधानमंडल में है. परबत्ता के विधायक संजीव कुमार सिंह और बेगूसराय-खगडि़या लोकल बॉडी से विधान पार्षद राजीव कुमार आपस में भाई हैं. विधानसभा उपाध्यक्ष और कल्याणपुर के विधायक महेश्वर हजारी और कुशेश्वरस्थान के विधायक अमन भूषण हजारी आपस में चचेरे भाई हैं.
दो जोड़ी भावह-भैंसूर भी विधान मंडल में हैं मौजूद
दो जोड़ी भावह-भैंसूर भी विधान मंडल में मौजूद हैं. कुर्था से विधायक बागी कुमार वर्मा की भावह विधान पार्षद कुमुद वर्मा हैं. इसके साथ ही फुलपरास की विधायक और मंत्री शीला मंडल और लौकहा के विधायक भारत भूषण मंडल के बीच भावह-भैंसूर का रिश्ता है. शीला मंडल के पति और भारत भूषण मंडल आपस में चचेरे भाई हैं. नवादा की विधायक विभा देवी नवादा लोकल बॉडी कोटे से विधान पार्षद अशोक यादव की अपनी चाची हैं.