भागलपुर में इस जगह पर बन रहा है लाइब्रेरी व खगोल लैब, महज इतने दिनों में बनकर हो जाएगा तैयार
Bhagalpur news: भागलपुर पूर्वी शहर में लाइब्रेरी, जोनल ऑफिस व खगोल लैब बनेगा. इसका निर्माण नगर निगम करायेगा. मंजूरी मिल गयी है. यह सुंदर वन के नजदीक बनेगा. इस पर क12 करोड़ 34 लाख 09 हजार 500 रुपये खर्च आयेगा.
भागलपुर: पूर्वी शहर में लाइब्रेरी, जोनल ऑफिस व खगोल लैब बनेगा. इसका निर्माण नगर निगम करायेगा. मंजूरी मिल गयी है. यह सुंदर वन के नजदीक बनेगा. इस पर 12 करोड़ 34 लाख 09 हजार 500 रुपये खर्च आयेगा.
12 महीने में बनकर हो जाएगा तैयार
निर्माण कार्य की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. सब कुछ ठीक-ठाक रहा, तो 12 महीने में लाइब्रेरी, जोनल ऑफिस व खगोल लैब का निर्माण कार्य नये साल में शुरू हो जायेगा. इसके लिए निविदा निकाली गयी है.
06 जनवरी को चयनित होगी एजेंसी
काम कराने के लिए एजेंसी चयन की प्रक्रिया अपनायी जा रही है. 06 जनवरी को एजेंसी चयनित हो जायेगी. इच्छुक एजेंसियों के लिए निविदा कागजात अपलोड करने की तिथि 28 दिसंबर से 04 जनवरी तक का समय रखा गया है. निविदा छह जनवरी को खोली जायेगी. जिस एजेंसी का सबसे कम बिड रेट होगा, उनको चयन किया जायेगा और फिर उन्हें वर्क ऑर्डर जारी करेगा.