LIC Aadhaar Shila Scheme: प्रतिदिन 29 रुपये निवेश कर पाएं 4 लाख, जानें क्या है यह प्लान

LIC Aadhaar Shila Scheme for Women में कम से कम 75000 रुपये और मैक्सिमम 3 लाख रुपये का निवेश आप LIC आधार शिला प्लान में कर सकते हैं. इस पॉलिसी (Policy) की मैच्योरिटी (Maturity) का न्यूनतम समय 10 साल और अधिकतम 20 साल रखा गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2022 7:00 PM

LIC Aadhaar Shila Scheme for Women News भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation of India) अपने ग्राहकों के लिए अक्सर कुछ शानदार प्लान लेकर आता रहता है. ऐसा ही एक प्लान एलआईसी (LIC) ने महिलाओं के लिए लेकर आया है. महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए LIC का यह जबरदस्त स्कीम है. इस स्कीम का नाम LIC ने आधार शिला प्लान (LIC Aadhaar Shila) रखा है. इस स्कीम में 8 से 55 साल की महिलाएं निवेश कर सकती है.

ये है स्कीम

LIC का आधार शिला प्लान की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि ये अपने ग्राहकों को सिक्योरिटी (Security) और सेविंग्स (Savings) दोनों देता है. इसका लाभ सिर्फ महिलाएं ही उठा सकती हैं. जिनका आधार कार्ड (Aadhar Card) है. मैच्योरिटी पर पॉलिसीधारक को पैसा मिल जाता है. LIC का यह प्लान पॉलिसीधारक और उसकी मृत्यु के बाद परिवार को फाइंनेशियल मदद देता है.

प्रीमियम और मैच्योरिटी

कम से कम 75000 रुपये और मैक्सिमम 3 लाख रुपये का निवेश आप LIC आधार शिला प्लान में कर सकते हैं. इस पॉलिसी (Policy) की मैच्योरिटी (Maturity) का न्यूनतम समय 10 साल और अधिकतम 20 साल रखा गया है. 8 से 55 साल की कोई भी महिला LIC के इस प्लान में निवेश कर सकती हैं. 70 साल के उम्र तक की महिला का इस प्लान में मैक्सिकम मैच्योरिटी (Maximum Maturity) है. प्लान का प्रीमियम पेमेंट Monthly, Quarterly, Half Yearly or Annually किसी भी मोड में आप कर सकते हैं.

समझें प्लान

इस स्कीम को आप ऐसे समझें. आपकी उम्र अगर 40 साल है. 20 साल तक आप इसमें रोजाना 29 रुपये जमा करेंगे तो पहले साल में आप कुल 10,959 रुपये जमा किए. इसमें अब 4.5 फीसदी टैक्स भी होगा. इस प्रकार आप 20 साल में 2,14,696 रुपये जमा करेंगे और और मैच्योरिटी के समय आपको कुल 3,97,000 रुपये मिलेंगे.

Next Article

Exit mobile version