हर दिन केवल 29 रुपये की बचत इतने कम वक्त में दे सकती है चार लाख का रिटर्न, जानें कैसे करें निवेश

LIC अपने आप में एक भरोसे का नाम है. सरकारी बीमा कंपनी होने की वजह से लोगों का कंपनी पर भरपुर भरोसा है. ऐसे में जब भी कभी बेहतर भविष्य की बात आती है तो लोग सबसे पहले एलआईसी स्कीम के बारे में जानकारी लेते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2022 12:30 PM

LIC अपने आप में एक भरोसे का नाम है. सरकारी बीमा कंपनी होने की वजह से लोगों का भारतीय जीवन बीमा निगम पर भरपुर भरोसा है. ऐसे में जब भी कभी बेहतर भविष्य की बात आती है तो लोग सबसे पहले एलआईसी स्कीम के बारे में जानकारी लेते हैं. कोरोना संक्रमण के बाद से एलआईसी के द्वारा लोगों के लिए Micro Investment plan लेकर आयी है. इनका नाम Aadhaar Shila Scheme है. इस प्लान में निवेश केवल 29 रुपये प्रतिदिन से शुरू होती है जिसका रिटर्न 2 लाख रूपये तक मिल सकता है.

माइक्रो बचत बीमा योजना में मिलेगा सेविंग और सुरक्षा

भारतीय जीवन बीमा निगम की Aadhaar Shila Scheme माइक्रो बचत बीमा योजना के तहत निवेश केवल 29 रुपये से शुरू हो जाता है. इसके तहत ग्राहक को सुरक्षा के साथ निवेश पर बेहतर रिटर्न का मौका मिलेगा. एलआईसी के इस प्लान की सबसे खास बात ये है कि पॉलिसी धारक की मौत के बाद भी ये पूरे परिवार को कवर देती है. वहीं मैच्योरिटी की पूरी रकम दी जाती है. इस पॉलिसी को कोई भी 18 से 55 वर्ष तक का व्यक्ति खरीद सकता है. इसके तहत महीने में करीब 840 रुपये मात्र का प्रीमियम देना होगा.

प्लान पर ले सकते हैं लोन

माइक्रो बचत बीमा योजना लेने के लिए कोई खास पेपर वर्क की जरूरत नहीं है. यहां तक की बीमा लेने के लिए मेडिकल रिपोर्ट की भी जरूर नहीं होती है. इस पॉलिसी में प्रीमियम पर भी छूट मिलती है. जैसे किसी को अगर तीन वर्ष तक प्रीमियम देना है तो उसे छह महीने के प्रीमियम में छूट मिलेगी. इस प्लान पर बीमा धारक लोन भी ले सकता है. इसके लिए उसे कम से कम तीन वर्ष तक प्रीमियम भरना पड़ेगा. इसके साथ ही, आपको 10 वर्ष का टर्म प्लान दिया जाता है. इस बीमा की पॉलिसी का प्रीमियम आप मासिक, छह महीने पर या वार्षिक दे सकते हैं. इसे ग्राहक अपने सहुलित के हिसाब से दे सकता है.

Next Article

Exit mobile version