Loading election data...

बिहार: बच्चों की पढ़ाई के खर्च से हैं परेशान, इस छोटे से निवेश से मिल सकता है 10 लाख रुपये, जानें कैसे

LIC Policy: बच्चों की पढ़ाई आज के महंगाई में माता-पिता के लिए एक सिर दर्द बन गयी है. लेकिन, आप समझदारी से अपने बचत-निवेश को सही तरीके से मैनेज करेंगे तो ये काम भी आसान हो जाएगा. लोगों को जरूरतों को देखते हुए भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने बच्चों के लिए एक खास प्लान लॉच किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 22, 2023 1:53 PM

LIC Policy: बच्चों की पढ़ाई आज के महंगाई में माता-पिता के लिए एक सिर दर्द बन गयी है. लेकिन, आप समझदारी से अपने बचत-निवेश को सही तरीके से मैनेज करेंगे तो ये काम भी आसान हो जाएगा. लोगों को जरूरतों को देखते हुए भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने बच्चों के लिए एक खास प्लान लॉच किया है. इस प्लान का नाम न्यू चिल्ड्रन मनी बैक (New Children Money Back Plan) प्लान है. इस प्लान में 0 से 12 साल के बच्चों के लिए उनके माता-पिता निवेश कर सकते हैं. इस योजना में निवेश करने पर बीमा अवधि खत्म होने पर आपको 10 लाख रुपये तक मिल सकते हैं.

Also Read: Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस के ज्वाइंट अकाउंट में निवेश कर हर महीने पा सकते हैं 10650 रुपये, जानें कैसे

बच्चों की पढ़ाई के लिए किस्तों में मिलेगा पैसा

भारतीय जीवन बीमा निगम की न्यू चिल्ड्रेन्स मनी बैक प्लान पॉलिसी 25 साल तक के लिए ली जा सकती है. इसमें निवेशक को सबसे बड़ा फायदा ये होता है कि मैच्योरिटी की रकम किस्तों में मिलती है. इससे बच्चों की पढ़ाई के लिए समय-समय पर खर्च किया जा सकता है. पहली बार पैसा तब मिलता है जब बच्चा 18 वर्ष का होता है. जबकि, दूसरी बार पैसा तब मिलता है जब बच्चा 20 वर्ष का होता है. जबकि, बीमा की तीसरी किस्त का भुगतान बच्चे के 22 वर्ष के होने के बाद किया जाता है. ये पॉलिसी किसी भी एजेंट या संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट से खरीदी जा सकती है.

पॉलिसी के लिए देने होंगे ये डॉक्यूमेंट

न्यू चिल्ड्रेन्स मनी बैक प्लान पॉलिसी को लेने के लिए पॉलिसीधारक को बच्चे की उम्र और पहचान के साथ-साथ उसकी खुद की पहचान का प्रमाण देना होगा. ये बीमा कम से कम दस लाख का लिया जा सकता है. बता दें कि अगर कोई बीमाधारक 20 वर्ष के लिए ये पालिसी लेता है और साल का 30 हजार रुपये प्रीमियम के रुप में देता है तो मैच्योरिटी पर राशि दस लाख रुपये होगी.

Next Article

Exit mobile version