Digital Life Certificate : बिहार के पेंशनर को नहीं खाना होगा धक्का, घर बैठे होगा काम, जानें क्या है प्रक्रिया

इसके लिए केवल 70 रुपये का चार्ज देना है. यह सर्टिफिकेट स्वतः संबंधित विभाग को ऑनलाइन पहुंच जायेगा. इससे पेंशन मिलने में कोई रुकावट नहीं आयेगी. यह सुविधा सभी डाकघरों में इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के माध्यम से उपलब्ध करायी जा रही है.

By Ashish Jha | October 18, 2023 4:02 PM

पटना. पेंशनरों को लाइफ सर्टिफिकेट (डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट) जमा करने के लिए बैंक या अन्य किसी विभाग में जाने की जरूरत नहीं है. अब घर बैठे पेंशनर अपने पास के डाकघर के पोस्टमैन या ग्रामीण डाक सेवक के जरिये डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जारी करा सकते हैं. इसके लिए केवल 70 रुपये का चार्ज देना है. यह सर्टिफिकेट स्वतः संबंधित विभाग को ऑनलाइन पहुंच जायेगा. इससे पेंशन मिलने में कोई रुकावट नहीं आयेगी. यह सुविधा सभी डाकघरों में इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के माध्यम से उपलब्ध करायी जा रही है.

डाक विभाग ने शुरू की है सुविधा

पटना डिविजन के वरीय डाक अधीक्षक राजदेव प्रसाद ने बताया कि पेंशनरों को हर साल नवंबर माह में बैंक या संबंधित विभाग में लाइफ सर्टिफिकेट पेश करना होता है. लेकिन दूर-दराज इलाकों के पेंशनरों को बैंक या अन्य विभागों में जाने में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में डाक विभाग पेंशनरों को घर बैठे डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट प्रदान करने की सुविधा प्रदान कर रहा है.

Also Read: बिहार में त्योहार के दौरान हथियार लहराना पड़ेगा महंगा, पुलिस मुख्यालय का जिला एसपी को सख्त निर्देश

केवल 70 रुपये का चार्ज (जीएसटी सहित) देना होगा

उन्होंने बताया कि इसके लिए पेंशनर को आधार नंबर, बैंक या पोस्ट ऑफिस अकाउंट नंबर, मोबाइल नंबर और पीपीओ नंबर पोस्ट मैन को प्रस्तुत करना होगा. इसके लिए केवल 70 रुपये का चार्ज (जीएसटी सहित) देना होगा. प्रसाद ने बताया कि पेंशनर इस सुविधा को प्राप्त करने के लिए अपने क्षेत्र के पोस्टमैन के साथ-साथ पोस्ट इन्फो मोबाइल एप द्वारा ऑनलाइन अनुरोध भी कर सकते हैं.

शाखा डाकघरों में भी बन रहा लाइफ सर्टिफिकेट

पूर्वी प्रक्षेत्र के पोस्‍ट मास्‍टर जनरल (प्रभार) परिमल सिन्हा ने कहा कि प्रधान डाकघरों के साथ शाखा डाकघरों में भी लाइफ सर्टिफिकेट बनाया जा रहा है. पीपीओ नंबर, आधार कार्ड और अंगूठे के निशान के जरिये डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट बनता है. पेंशनर के विभाग में यह स्वत: चला जाता है. उन्होंने कहा कि डाकघरों में लाइफ सर्टिफिकेट बिना किसी शुल्क बनाया जाता है.

डाकघर के कर्मचारी दे रहे डोर स्‍टेप सेवा

सेवानिवृत्त कर्मचारी चाहे किसी भी विभाग के हों, उन्हें शुल्क नहीं देना होता है. ऐसे बुजुर्ग जो डाकघरों तक नहीं जा सकते हैं, उनका लाइफ सर्टिफिकेट संबंधित डाकघरों के कर्मचारी घर जाकर बना रहे हैं. डाकघर के कर्मचारी अपने साथ डिवाइस लेकर जाते हैं. जरूरी जानकारी डिवाइस में भरने के बाद पेंशनर के मोबाइल पर ओटीपी आता है. इसके बाद लाइफ सर्टिफिकेट जेनरेट हो जाता है, और इसकी जानकारी भी मिल जाती है.

डाउनलोड कर सकते हैं जीवन प्रमाण पत्र

पेंशनर इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं. हालांकि इस सुविधा के लिए 70 रुपये शुल्क के रूप में भुगतान करना होता है. पेंशनर अपने नजदीकी डाकघरों से संपर्क कर लाइफ सर्टिफिकेट बनवा सकते हैं. परिमल सिन्हा ने कहा कि यह सेवा पटना सहित बिहार भर में उपलब्ध करायी जा रही है.

Next Article

Exit mobile version