कल चालू होगा पटना का लाइफ लाइन, आर ब्लॉक-दीघा सिक्स लेन रोड का सीएम नीतीश कुमार करेंगे उद्घाटन

शहर के दो हिस्से अब तेज रफ्तार वाली सड़क से आपस में जुड़ जायेंगे. चंद मिनटों में ही एक छोर से दूसरे छोर पहुंचा जा सकता है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 14, 2021 7:24 AM

पटना. आर ब्लॉक-दीघा रोड का 15 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उद्घाटन करेंगे. इसको लेकर रोड के सभी काम को फाइनल टच दिया जा रहा है.

इसी सिलसिले में बुधवार को डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह और एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने अधिकारियों की टीम के साथ इसका निरीक्षण किया.

सड़क बन कर तैयार है और इसके उद्घाटन के बाद पटना को एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है. इससे दीघा इलाके से आर ब्लॉक तक आना अब बेहद आसान हो जायेगा.

शहर के दो हिस्से अब तेज रफ्तार वाली सड़क से आपस में जुड़ जायेंगे. चंद मिनटों में ही एक छोर से दूसरे छोर पहुंचा जा सकता है.

अधिकारियों ने इस दौरान सड़क निर्माण की तैयारी, वाहनों के सुगम एवं सुरक्षित परिचालन संबंधी एहतियाती एवं सुरक्षात्मक उपाय, विधि-व्यवस्था सहित कई बिंदुओं पर विमर्श किया.

साथ ही स्थानीय लोगों से भी बातचीत कर फीडबैक लिया. इस मौके पर नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा, ट्रैफिक एसपी डी अमरकेश, सिटी एसपी विनय तिवारी, अपर समाहर्ता विधि-व्यवस्था केके सिंह, सदर एसडीओ नितिन कुमार सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद थे.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version