बिहार में बीटेट के प्रमाणपत्र की वैधता हुई लाइफ टाइम, नियोजन इकाइयों को दी गयी सूचना
बिहार में प्रारंभिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (बीइटीइटी ) के प्रमाणपत्र की वैधता अब लाइफ टाइम होगी. शिक्षा विभाग ने शुक्रवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया.
पटना. बिहार में प्रारंभिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (बीइटीइटी ) के प्रमाणपत्र की वैधता अब लाइफ टाइम होगी. शिक्षा विभाग ने शुक्रवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया. शिक्षा विभाग के उपसचिव अरशद फिरोज के हस्ताक्षर से जारी इस आदेश में कहा गया है कि संबंधित नियुक्ति प्राधिकारी इस आदेश के अनुसार कार्यवाही करेंगे.
इस तरह एक बार बीटेट उत्तीर्ण होने पर संगत नियुक्ति नियमावली में निहित अन्य शर्तों के अधीन संबंधित अभ्यर्थी शिक्षक पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे.
उल्लेखनीय है कि बिहार की प्रारंभिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के प्रमाणपत्र की वैधता पहले सात साल तक निर्धारित थी. फिलहाल इस प्रमाणपत्र को बीटेट के लिए जारी प्रमाणपत्र की अवधि, जैसे मई 2012 के प्रभाव से ‘री वेलिड’ करते हुए उसे ‘ रीमेन वेलिड फॉर लाइफ’ किया जाता है.
उल्लेखनीय है कि एनसीटीइ की तरफ से टीइटी प्रमाणपत्र की वैधता को लाइफ टाइम किया गया था. एनसीटीइ ने ही राज्य सरकार को पत्र लिख कर राज्य स्तरीय पात्रता परीक्षा प्रमाणपत्र की वैधता को लाइफ टाइम करने के लिए कहा था. इस आशय का आदेश सभी नियोजन इकाइयों को भी भेज दिया गया है.
Posted by Ashish Jha