12 सितंबर तक उत्तर बिहार में हल्की बारिश के आसार, पुरवा हवा चलने का अनुमान
ग्रामीण कृषि मौसम सेवा, डॉ आरपीसीएयू, पूसा और भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा 8 से 12 सितंबर तक के लिए जारी मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक पूर्वानुमान की अवधि में उत्तर बिहार में हल्की वर्षा के आसार है़
समस्तीपुर. ग्रामीण कृषि मौसम सेवा, डॉ आरपीसीएयू, पूसा और भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा 8 से 12 सितंबर तक के लिए जारी मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक पूर्वानुमान की अवधि में उत्तर बिहार में हल्की वर्षा के आसार है़
तराई क्षेत्रों सहित कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा होगी़ उत्तर बिहार के सभी जिलों में इस अवधि में आसमान में हल्के से मध्यम बादल छाये रहेंगे़ गोपालगंज, मधुबनी, सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण के अधिक वर्षा की संभावना है़
इस अवधि में अधिकतम तापमान 32 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है, जबकि न्यूनतम तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है़
पूर्वानुमित अवधि में औसतन 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से अगले चार दिनों तक पछिया हवा तथा उसके बाद आखिरी के एक दिन पुरवा हवा चलने का अनुमान है़
पटना में अब तक सामान्य से 8% अधिक बारिश
बिहार में अब तक 958 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है, जो कि सामान्य से 12% अधिक है. पटना में अब तक 702 मिलीमीटर बारिश हुई है, जो सामान्य से 8% अधिक है. सामान्य तौर पर पटना में अब तक 765 मिलीमीटर से अधिक बारिश होती है.
Posted by Ashish Jha