Road Accident Bihar: बिहार के बांका जिले में एक सड़क हादसे में लाइन होटल के मालिक की मौत हो गयी. रजौन थाना क्षेत्र के पुनसिया बाजार में बुधवार की देर रात्रि एक अनियंत्रित ट्रक के कुचलने से लाइन होटल संचालक की मौत हो गयी. मृतक 40 वर्षीय दीपक केसरी पुनसिया बाजार में अपना लाइन होटल का संचालक था.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है पुनसिया बाजार निवासी नरेश केसरी का पुत्र सह होटल संचालक दीपक केसरी भागलपुर- हंसडीहा सड़क मार्ग के किनारे खड़ा था. इसी बीच भागलपुर से बाराहाट की ओर जा रही गैस टैंकर ने उसे बुरी तरह कुचल दिया. इस दुर्घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
घटना के घटते ही पुनसिया बाजार में कोहराम मच गया. आक्रोशित लोगों ने भागलपुर- दुमका मुख्य सड़क मार्ग को पुंसिया चौक के समीप जाम कर दिया और पुलिस प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करने लगे. आक्रोशित बाजार वासियों का कहना था कि पुलिस सिर्फ वाहनों से वसूली में मग्न रहती है. यातायात के नियमों का पालन कराने को लेकर पूरी तरह उदासीन बनी हुई है.
Also Read: VIDEO: नेपाली जंगली हाथियों की चिंघाड़ व तबाही से थर्रा रहे बिहार के गांव, अब सीमा पर लगेगी विशेष मशीन
मृतक के परिजनों का कहना है कि प्रशासन मृतक के आश्रित को उचित मुआवजा देने के साथ-साथ नौकरी सुनिश्चित कराएं. इधर देर रात तक सड़क पर जाम लगा हुआ था. आक्रोशित परिजन घटनास्थल पर किसी वरीय पदाधिकारियों के आने की मांग पर अड़े थे.
इधर घटनास्थल पर पुलिस इंस्पेक्टर वकील यादव सहित थाना के पदाधिकारी एवं पुलिस बल कैंप कर रहे थे. घटना को लेकर मृतक की पत्नी लाडली देवी 9 वर्षीय पुत्र दक्ष राज एवं 7 वर्षीय पुत्री आराध्या कुमारी सहित परिवार वालों का रो- रो कर बुरा हाल है. इस संबंध में पूछने पर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि जाम हटाने का प्रयास जारी है. वहीं घटना को लेकर पुलिस की कार्रवाई जारी है.