पटना-गया-डोभी (एनएच-83) परियोजना में लिंक रोड की कनेक्टिविटी पूरी हो गयी है. अब इस परियोजना में किसी तरह की कोई समस्या नहीं बची है. इस परियोजना में तेजी से कार्य चल रहा है. वहीं, कन्हौली-रामनगर रिंग रोड (बिहटा-सरमेरा एसएच-78) परियोजना में नौबतपुर अंचल के अंतर्गत पैनापुर व चेसी मौजों में 1200 मीटर में जो समस्या थी, उसका समाधान पूर्व में ही हो गया है. ये बातें मंगलवार को समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग ग्रुप की बैठक की कही गयी. बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि जिले में विभिन्न राज्य संपोषित और केंद्रीय परियोजनाओं के क्रियान्वयन में अच्छी प्रगति है.
बैठक में डीएम ने विभिन्न केंद्रीय परियोजनाओं, जैसे एनएचएआइ, रेलवे और राज्य के पथ निर्माण, पुल निर्माण, भवन प्रमंडल, जल संसाधन विभाग की विभिन्न परियोजनाओं में प्रगति की विस्तृत समीक्षा की. डीएम ने जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को मुआवजा भुगतान के लिए आवश्यकतानुसार मौजों में रोस्टर के अनुसार शिविर लगाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि इन विशेष शिविरों में सीओ, राजस्व अधिकारी, अमीन व राजस्व कर्मचारी के साथ निश्चित रूप से उपस्थित रहेंगे और समस्याओं का ऑन द स्पॉट निष्पादन करेंगे. डीएम ने भू-अर्जन और भू-हस्तानांतरण मामलों में तेजी लाने का निर्देश दिया है. उन्होंने अधिकारियों को मुआवजा भुगतान के लंबित मामलों को तुरंत निष्पादित करने को कहा है.
बैठक में बताया गया कि दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड परियोजना में कुल 21 ग्रामों में जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है. 21 मौजों में भुगतान शुरू किया गया है. कार्यकारी एजेंसी ने बताया कि अतिक्रमण चिह्नित कर लिया गया है. डीएम ने दानापुर के एसडीओ को अतिक्रमण हटाने के कार्य की नियमित मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया है. उन्होंने शेरपुर-दिघवारा पथ (रिंग रोड) परियोजना में मुआवजा भुगतान में तेजी लाने का निर्देश दिया है.
डीएम ने एम्स (भुसौला गोलंबर) से नौबतपुर (पटना रिंग रोड) सेक्शन एनएच-98 (न्यू एनएच-139) में 10.84 किमी में पेव्ड शोल्डर्स के साथ अतिरिक्त दो लेन के निर्माण की समीक्षा की. नौबतपुर अंचल अंतर्गत नौबतपुर, तरेत, मोतीपुर, वीरपुर व चिरौरा मौजों में जल संसाधन विभाग की सरकारी भूमि और फुलवारीशरीफ अंचल में बग्गा टोला (मुरादपुर) और भुसौला में अतिक्रमण हटाने के लिए कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. डीएम ने इलाके में माइकिंग कराते हुए 27 अप्रैल से काम शुरू कराने का निर्देश दिया.
बैठक में बताया गया कि जिले में तीन रेल परियोजनाएं चल रही हैं. इनमें नेउरा-दनियावां रेललाइन, रामपुर-डुमरा टाल डबल एडिशनल रेल पुल निर्माण और बाढ़-बख्तियारपुर थर्ड बड़ी रेललाइन निर्माण शामिल हैं. कार्य एजेंसियों ने बताया कि कि इन सभी परियोजनाओं के क्रियान्वयन में अब कोई बाधा नहीं है. सभी बाधाएं दूर हो चुकी हैं.
Also Read: बिहार में बन रहा देश का सबसे लंबा एक्स्ट्रा डोज केबल पुल, 22.76 किलोमीटर है लंबाई
बैठक में भारतमाला परियोजना एनएच-119 डी आमस-रामनगर खंड परियोजना की समीक्षा में एनएचआइ ने कहा कि धनरूआ अंचल में 11 से 27 मई तक और फतुहा अंचल में 29 से 06 जून तक अपशिष्ट सामग्री और झाड़ी सफाई का कार्य किया जायेगा. डीएम ने कार्यकारी एजेंसी को मसौढ़ी व पटना सिटी एसडीओ से समन्वय स्थापित कर निर्धारित तिथि के अनुसार कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि इसी तिथि को कैंप लगाते हुए आवेदन सृजन और मुआवजा भुगतान में तेजी लायी जाये.