बिहार में जारी रहेगी शराबबंदी, नहीं मिलेगा मुआवजा, बोले नीतीश कुमार- ऐसे लोगों की कोई मदद नहीं करेंगे
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि जहां शराबबंदी नहीं हैं, वहां भी जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत हो रही है. इसलिए यह समझना चाहिए कि गंदी चीजों का नुकसान होता है.
पटना. बिहार में न तो शराबबंदी खत्म होगी और न ही शराब पीकर मरनेवालों को सरकार किसी प्रकार का मुआवजा देगी. भाजपा की ओर से लगातार हो रही मांग के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में शीतकालीन सत्र के चौथे दिन सदन में यह साफ कर दिया कि सरकार की नीतियों में कोई बदलाव नहीं होने जा रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि जहां शराबबंदी नहीं हैं, वहां भी जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत हो रही है. इसलिए यह समझना चाहिए कि गंदी चीजों का नुकसान होता है.
नीतीश के इस्तीफे पर अड़ी भाजपा
विधानसभा के अंदर और बाहर छपरा में जहरीली शराब से हुई मौत को लेकर भाजपा की तरफ से जोरदार हंगामा किया जा रहा है. भाजपा ने इस मसले को लेकर नीतीश के इस्तीफे पर अड़ी हुई है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री पर हत्या का केस दर्ज करने की मांग कर रही है. इसी कड़ी में जब सीपीएम विधायक डॉ सतेन्द्र ने बिहार सरकार और मुख्यमंत्री से मुआवजा देने की मांग सदन में रखी तो सीएम नीतीश कुमार सदन में खड़े हो गए और उन्होंने कहा कि मुझे आश्चर्य हुआ कि अपने ही सरकार में शामिल लोग, हमसे इसको लेकर सवाल कर रहे हैं.
हम कभी भी शराब से हुई मौत पर सांत्वना या मुआवजा नहीं देंगे
भाजपा के लोग हमारे अधीन कुछ लोगों को रखें हुए हैं, उनका सोचना है कि नीतीश को गली देगा तो मुसलमान सब उनको वोट देगा, लेकिन, उनका यह मकसद कभी भी पूरा नहीं होने वाला है. इनलोगों का हिसाब कुछ दूसरा हैं और हमारा हिसाब कुछ अलग है. हम कभी भी शराब से हुई मौत पर सांत्वना या मुआवजा नहीं देंगे. हम तो और ज्यादा प्रचार करेंगे कि पियोगो तो मरोगे. इसके साथ ही हमारे वाम दल के साथ भी यह समझ लें कि उनकी पार्टी का हमेशा से शराब के सख्त खिलाफ है. आप को बता दूं कि जब हम लोकसभा का चुनाव लड़ते थे, तभी वाम दल के सभी लोग साथ देते थे. हमलोग शराब पीने वालों के खिलाफ है. इसलिए गलत लोगो का समर्थन नहीं करें.
हमलोग इसमें कतई कभी भी कोई मदद नहीं करेंगे
नीतीश कुमार ने कहा कि मुझे यह समझ नहीं आता है कि शराब पीने वालों को लेकर कोई कैसे मदद की मांग कर सकता है. शराब गंदा चीज़ है, जो इसे पिएगा वो मरेगा. हमलोग इसमें कतई कभी भी कोई मदद नहीं करेंगे. नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में शराबबंदी को लेकर जो शोरगुल और हंगामा मचा रहे हैं, वो लोग तो भगवान श्री कृष्णा को मानते हैं न, तो उन्होंने गीता में भी कहा था कि मादक पदार्थ का सेवन खराब है. वही, कुरान और बाइबिल में भी इसे गलत बताया गया है. इसके बाबजूद वो लोग हल्ला कर रहे हैं. उनको समझना चाहिए कि वो लोग हमारे साथ थे, तो इसको लेकर समर्थन करते थे और शपथ भी लिए थे आज इसका विरोध कर रहे हैं.
छपरा में जो जान गयी है वो गंदी आदतों के वजह से गई
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि छपरा में लोगों की मौत हुई है, यह सोचने वाली चीज़ है कि बिहार में शराबबंदी है और इसके बाबजूद वो लोग गलत काम कर रहे थे. छपरा में जो जान गयी है वो गंदी आदतों के वजह से गई है. यह तो सबूत है कि जो लोग गलत काम करेगा वो मरेगा. इसमें कोई नई बात तो हैं नहीं. हमलोग तो और इसका प्रचार करने का सोच रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज वे लोग हल्ला कर रहे हैं, इससे पहले जब प्रधानमंत्री आये थे और हमलोग साथ नहीं थे, तब भी उनके द्वारा इसका समर्थन किया गया था. आज तो भाजपा वाले लोग सदन का बहिष्कार कर के चले गये रुकते तो और भी बहुत कुछ बोलते.