Bihar News: पटना में पिता ने की शिकायत, तो पुलिस ने शराबी बेटे को भेज दिया जेल, जानें पूरा मामला…

Bihar News: पुलिस ने मामला दर्ज कर युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.थानाध्यक्ष ऋतुराज सिंह ने बताया कि देवकुली गांव निवासी मनोज कुमार सिंह के लिखित शिकायत पर उनके बड़े बेटे को शराब के नशे में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 23, 2021 12:44 PM

Bihar News: पटना के बिहटा थाना क्षेत्र के देवकुली गांव से बुधवार को पिता की शिकायत पर बिहटा पुलिस ने एक शराबी बेटे को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. गिरफ्तार शराबी युवक की पहचान देवकुली गांव निवासी मनोज कुमार सिंह के पुत्र राजीव उर्फ बजरंगी के रूप में हुई है. दरअसल देवकुली गांव निवासी मनोज कुमार सिंह ने बिहटा थाने में अपने बड़े बेटे राजीव कुमार के खिलाफ शिकायत की थी.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शराब के नशे में धुत शराबी युवक को गिरफ्तार कर उसकी जांच की जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई. पुलिस ने मामला दर्ज कर युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.थानाध्यक्ष ऋतुराज सिंह ने बताया कि देवकुली गांव निवासी मनोज कुमार सिंह के लिखित शिकायत पर उनके बड़े बेटे को शराब के नशे में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

तीन साल से फरार दो शराब तस्करों को जेल

थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव से तीन साल से फरार चल रहे दो शराब तस्करों को बिहटा पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. तस्करों की पहचान थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव निवासी संतोष कुमार व मनोज कुमार के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष ऋतुराज सिंह ने बताया कि तीन साल से दोनों फरार चल रहे थे. गुप्त सूचना पर थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव में छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version