Liquor Ban in Bihar: होली से पहले ही शराब माफिया सक्रिय, टमाटर के नीचे छिपाकर लाई जा रही 1350 लीटर विदेशी शराब जब्त
Liquor Ban in Bihar: होली ( Holi 2021) त्योहार को लेकर शराब माफिया सक्रिय हो गए हैं. बड़े पैमाने पर पड़ोसी राज्यों से अलग-अलग जुगाड़ से शराब तस्करी कर बिहार लाई जा रही है. बिहार सीमा पर पकड़े जाने के बाद ये खुलासा हो रहा है. ताजा घटना नवादा की है जहां टमाटर के नीचे छिपाकर लाई जा रही 1350 लीटर विदेशी शराब पुलिस ने जब्त की है.
Liquor Ban in Bihar: होली ( Holi 2021) त्योहार को लेकर शराब माफिया सक्रिय हो गए हैं. बड़े पैमाने पर पड़ोसी राज्यों से अलग-अलग जुगाड़ से शराब तस्करी कर बिहार लाई जा रही है. बिहार सीमा पर पकड़े जाने के बाद ये खुलासा हो रहा है. ताजा घटना नवादा की है जहां टमाटर के नीचे छिपाकर लाई जा रही 1350 लीटर विदेशी शराब पुलिस ने जब्त की है.
गोविंदपुर पुलिस ने बुधवार की सुबह उत्पाद जांच चौकी पर वाहन की तलाशी में भारी मात्रा में शराब जब्त किया है. जब्त शराब वाहन के तहखाने में रखा था. इसके ऊपर टमाटर का कैरेट लोड था. थानाध्यक्ष डॉ नरेंद्र प्रसाद ने बताया कि गश्त कर रहे एसआई रामप्रवेश राम व पुलिस बल द्वारा बरतला मोड़ स्थित उत्पाद चौकी के पास एक पिकअप बीआर 33 जीए 0499 को रुकवाया गया. तलाशी के क्रम में इस पर कैरेट में भरे हुए टमाटर के साथ भारी मात्रा में विदेशी शराब पाया गया.
इसके बाद वाहन समेत चालक को गिरफ्तार कर थाना लाया गया. चालक को हवालात में बंद कर दिया गया है. लगभग 40 कैरेट में टमाटर व 23 पेटी में रखे 1350 पीस शराब बरामद हुआ है. कुल 430 लीटर विदेशी शराब पाया गया है. शराब समेत वाहन को जब्त कर लिया गया है. चालक ने अपना नाम सद्दाम हुसैन उर्फ आफताब पटना के दुल्हिन बाजार थाना के सिंघाड़ा कोपा ग्राम का रहनेवाला बनाया है.
उसने बताया कि सुरेंद्र नामक शराब धंधेबाज ने मुझे फोन कर पटना से गिरिडीह बुलाया. गिरिडीह में ही वाहन में टमाटर के साथ शराब लोड किया गया. इस शराब की खेप को नवादा मंडी में पहुंचाया जाना था. हालांकि, चालक द्वारा सच्चाई छिपाया जा रहा है. पुलिस अधिक जानकारी जुटाने में लगी है. मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है
Posted By: Utpal kant