17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में रुक नहीं रही शराब की तस्करी, इस बार ट्रेन से बरामद हुई शराब की खेप, जानें पूरी बात

बिहार में शराबबंदी होने के बावजूद शराब तस्करी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे. ताजा मामला आरा रेलवे स्टेशन का है जहां ट्रेन संख्या 12392 श्रमजीवी एक्सप्रेस में एक लावारिस बैग से शराब जब्त किया गया है.

बिहार: राज्य में शराबबंदी होने के बावजूद शराब तस्करी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे. ताजा मामला आरा रेलवे स्टेशन का है जहां ट्रेन संख्या 12392 श्रमजीवी एक्सप्रेस में एक लावारिस बैग से शराब जब्त किया गया है. आपको याद दिला दें की राज्य में शराबबंदी हुए छह वर्ष से अधिक का समय बीत चुका है लेकिन शराब तस्करी का खेल रुकने का नाम नहीं ले रहा. तस्कर राज्य में शराब लाने के नए-नए हथकंडे अपना रहें हैं.

रेल थाना और आरपीएफ पुलिस संयुक्त रूप से चला रही थी जांच अभियान 

आरा के रेलवे स्टेशन पर 12392 श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन के बोगी से उत्तर प्रदेश का बना हुआ शराब रेलवे पुलिस प्रशासन ने छापेमारी कर बरामद किया है, पुलिस को यह सफलता प्लेटफार्म नम्बर एक से मिली है. मामले में रेल थाना पुलिस ने शराब को बरामद कर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, रेल सूत्रों के अनुसार शुक्रवार को अम्बेडकर जयंती और गंगा स्नान को लेकर रेल थाना और आरपीएफ पुलिस संयुक्त रूप से प्लेटफार्म से लेकर ट्रेनों में चेकिंग अभियान चलाया था, उक्त चेकिंग अभियान के दौरान रेलवे पुलिस प्रशासन को सफलता मिली, बता दे कि नई दिल्ली से आने वाली 12392 श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन के जेनरल बोगी में छिपाकर शराब लाया जा रहा था, पुलिस को शक हुआ तो बैग की तलाशी ली जिसमें से शराब बरामद हुआ.

Also Read: बिहार: स्कॉर्पियो ने बाइक सवार को मारी टक्कर, आक्रोशित लोगों ने पुलिस टीम पर किया पथराव
बैग को अपना बताने से मुकर गए मौजूद यात्री 

ट्रेन की बोगी से शराब का खेप तो मिला, लेकिन शराब तस्कर पुलिस को चकमा देकर भाग खड़े हुए. बताया जा रहा है कि पुलिस ने ब्लू रंग का पिट्ठू बैग उतारा जिसमें मैक डॉवेल्स व्हिस्की 750 ml का 2 बोतल, 8pm टेट्रा पैक 180ml का 24 पीस अंग्रजी शराब बरामद किया गया, बैग के संबंध में पूछे जाने पर वहां मौजूद सभी यात्रियों ने उसे अपना बताने से इंकार कर दिया. ऐसे में पुलिस को वह बैग लावारिस घोषित करना पड़ा. बरामद किए गए शराब की कुल मात्रा 5.820 लीटर बताया जा रहा है जो की विदेशी है, इस संबंध में रेल थाना कांड संख्या 57/23 बिहार उत्पाद मधनिषेध संशो° अधिनियम 2018 आज्ञात के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें