13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी से नाव पर लादकर बिहार मंगायी जा रही थी शराब की खेप, पुलिस को देख तस्करों ने नदी में लगायी छलांग

यूपी से नाव पर लादकर शराब की खेप बिहार मंगायी जा रही थी. पुलिस को देख तस्करों ने नदी में कूद कर भाग निकले. उत्पाद विभाग की टीम नाव को नदी से किनारा लाया. नाव पर लदी लगभग 10 लाख रुपये शराब जब्त की है.

गोपालगंज जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. गंडक नदी का दियारा व नदी शराब तस्करों के लिए सेफ जोन बना हुआ है. इस रास्ते से शराब की तस्करी जारी है. सोमवार की सुबह चार बजे यूपी से शराब की खेप नाव से मंगाये जाने की सूचना पर उत्पाद विभाग की टीम ने जादोपुर थाना क्षेत्र के खाप मकसुदपुर खास में घेराबंदी की. शराब तस्कर खुद को घिरा देख नाव को छोड़कर नदी में छलांग लगा कर भागने में सफल रहे. बाद में उत्पाद विभाग की टीम नाव को नदी से किनारा लाया. नाव पर 125 कार्टन यूपी निर्मित देसी शराब लगभग 10 लाख रुपये की जब्त की. नाव भी जब्त की गयी है.

नाव से आ रही शराब की खेप को छोड़कर भागे तस्कर

जानकारी के अनुसार जब्त नाव को विभाग नीलाम करेगा. उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि मुखबिरों से मिली सूचना पर सब इंस्पेकटर पीयूष कुमार, नीतू कुमारी व दिलदार अंसारी की टीम गठित कर छापेमारी करने का आदेश दिया गया. सुबह चार बजे उत्पाद विभाग की टीम खाप मकसुदपुर में घेराबंदी की गयी. इस बीच टार्च जलाकर नाव को लेकर शराब तस्कर आ रहे थे. उत्पाद विभाग की घेराबंदी से घबराये तस्कर शराब को छोड़कर नदी में छलांग लगाकर भाग निकले. उत्पाद विभाग की ओर से कांड पंजीकृत कर इलाके में पता कराया जा रहा है कि शराब की खेप किसकी थी.

Also Read: Buxar Kisan Andolan: बिहार किसान आंदोलन में राकेश टिकैत की इंट्री, बक्सर महापंचायत को लेकर कही ये बात
60 लीटर महुआ शराब के साथ एक बाइक सवार युवक गिरफ्तार

भोजपुर जिले के तरारी थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान 60 लीटर महुआ शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया. तरारी थाना पुलिस ने बताया कि 60 लीटर महुआ शराब के साथ बाइक सवार युवक इमादपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत राजपुर गांव निवासी अक्षय कुमार को बंधवा गांव के समीप से गिरफ्तार किया गया. तरारी थाना पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें