Loading election data...

पटना में शराब माफियाओं ने किया पुलिस टीम पर हमला, कई पुलिसकर्मी घायल, तीन गिरफ्तार

टास्क फोर्स पर शराब कारोबारियों ने जमकर रोड़ेबाजी व पथराव किया. इसमें टास्क फोर्स के इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह जख्मी हो गये, जबकि अन्य जवानों को भी चोट लगी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2022 6:46 AM

दानापुर. रूपसपुर थाने के रूकनपुरा मुसहरी में अवैध शराब के निर्माण की सूचना मिलने पर बुधवार की दोपहर छापेमारी करने गयी एंटी लीकर टास्क फोर्स पर शराब माफियाओं ने हमला कर दिया. टास्क फोर्स पर शराब कारोबारियों ने जमकर रोड़ेबाजी व पथराव किया. इसमें टास्क फोर्स के इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह जख्मी हो गये, जबकि अन्य जवानों को भी चोट लगी है.

जख्मी इंस्पेक्टर मनोज को इलाज के लिए निजी अस्पताल भेज दिया गया है. इस छापेमारी में पुलिस ने 35 लीटर देसी शराब व एक किलो नौसादर के साथ छह तस्कर को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.

एएसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि एंटी लीकर टास्क फोर्स को गुप्त सूचना मिला थी कि रूकनपुरा मुसहरी में भारी मात्रा में शराब निर्माण किया जा रहा है. सूचना के आधार पर एंटी टास्क फोर्स की टीम रूपसपुर पुलिस के साथ छापेमरी के लिए पहुंची. पुलिस को देखकर शराब कारोबारियों ने पथराव व रोड़ेबाजी करने लगे.

इसके बावजूद पुलिस ने शराब बनाने वाले के खिलाफ छापेमारी की. इस दौरान ईंट लगने से एंटी लीवक टास्क फोर्स के इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह जख्मी हो गये. तीन -चार और जवानों को चोट लगी है.

एएसपी ने बताया कि शराब कारोबारियों के रोड़ेबाजी व पथराव के बाद पुलिस बलों को तैनात कर दिया गया है और पुलिस ने छापेमारी कर 35 लीटर देसी शराब व एक किलो नौसादर के साथ तीन महिला और तीन बच्चियों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि और लोगों की पहचान की जा रही है. सबके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

वहीं ग्रामीणों ने बताया कि एंटी लीकर टास्क फोर्स ने छापेमारी के दौरान एक क्लिनिक में घुसकर डा अजीत कुमार को पिटाई कर दी है और दो स्कूली नाबालिग छात्रा को शराब तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है.

ग्रामीणों ने बताया कि गिरफ्तार छात्रा का शराब तस्करी करने से कोई लेना-देना नही है. इसके बाद भी पुलिस ने गिरफ्तार कर ले गयी है. थानाध्यक्ष मधुसूदन कुमार ने बताया कि एंटी लीकर टास्क फोर्स के इंस्पेकटर मनोज कुमार सिंह के बयान पर शराब तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है.

Next Article

Exit mobile version