बिहार: बेगूसराय में शराब कारोबारियों ने उत्पाद विभाग की टीम पर किया हमला, दारोगा समेत तीन पुलिसकर्मी जख्मी
बेगूसराय में एकबार फिर से उत्पाद विभाग की टीम पर शराब के कारोबारियों ने हमला किया है. उत्पाद विभाग टीम सूचना के आधार पर शराब मामले में कार्रवाई के लिए मंझौला बाजार गयी जहां शराब बरामदगी के बाद एक महिला को हिरासत में लिया तो पुलिस पर हमला कर दिया गया.
बिहार में शराब और बालू के अवैध कारोबार के खिलाफ कार्रवाई करने वाले पुलिसकर्मियों पर हमला लगातार की जा रही है. बेगूसराय में शराब के धंधेबाजों ने उत्पाद विभाग की टीम पर हमला बोल दिया. घटना गुरुवार रात करीब 9 बजे की बताई जा रही है जब मंझौल बाजार में शराब के धंधे की सूचना पर कार्रवाई के लिए पुलिस पहुंची तो उनपर पथराव शुरू हो गया. इस घटना में तीन पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं. घायलों में एक सब इंस्पेक्टर भी शामिल हैं.
मंझौल बाजार में उत्पाद विभाग की टीम पर हमला
जानकारी के अनुसार, मंझौल थाना की पुलिस को ये सूचना मिली थी कि मंझौल बाजार में शराब और ताड़ी का धंधा धड़ल्ले से चल रहा है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस गुरुवार को रात करीब 9 बजे कार्रवाई के लिए उक्त जगह पर पहुंची थी. इसी दौरान पुलिस की टीम पर पथराव शुरू हो गया. इस हमले में तीन पुलिसकर्मी जख्मी भी हो गए. एसआइ प्रमोद कुमार का सिर फोड़ दिया गया. सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया जहां उनका इलाज किया गया.
एक महिला तस्कर को भी हिरासत में लिया
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने छापेमारी के दौरान मौके पर से शराब व ताड़ी को जब्त किया. पुलिस ने एक महिला तस्कर को भी हिरासत में लिया. इसी बीच गुस्साए शराब कारोबारियों ने पुलिस पर हमला बोल दिया और पीछे से पत्थरबाजी शुरू कर दी. लेकिन हिरासत में ली गयी महिला को लेकर पुलिस किसी तरह वापस लौटने में सफल रही.
Also Read: खगड़िया: शराब के धंधेबाजों से विवाद के बाद किशोर गायब, हत्या करके शव को कोसी नदी में फेंकने का लगा आरोप
पहले भी घट चुकी है घटनाएं
बता दें कि शराब मामले में छापेमारी करने गयी उत्पाद विभाग की टीम पर अक्सर हमले किए जाते हैं. बीते दिनों भगवानपुर थाना क्षेत्र में भी कार्रवाई करने गयी पुलिस को निशाना बनाया गया था और हमला बोल दिया गया था. उत्पाद विभाग को यहां कई राउंड हवाई फायरिंग करना पड़ गया था.