पटना. पटना में बाइक चोरी की बढ़ रही घटनाओं के पीछे के कारण का खुलासा हुआ है. पत्रकार नगर थाने की पुलिस ने शनिवार की देर रात एक बाइक चोर को गिरफ्तार किया है. उसने पुलिस को हैरान करने वाली बात बतायी है. चोर गिरोह को बाइक चोरी करने के लिए एक शराब माफिया ने टेंडर दिया है. यह शराब माफिया दियारा इलाके का है और उसका एक एजेंट पटना में रहता है.
उसने पटना के सबसे शातिर और बड़े नेटवर्क वाले बाइक चोर गिरोह को बाइक चोरी करने का काम दिया है. पुलिस ने जब पूछताछ की, तो चोर ने बताया कि मेरे नेटवर्क में छह शातिर हैं, जो पलभर में बाइक चोरी कर उसे एजेंट को दे देते हैं और वह एक बार में दर्जन भर बाइक को नाव के जरिये गंगा उस पास वैशाली में भेज देता है.
चोरों ने बताया कि पिछले छह महीने से यह गिरोह शराब माफिया के लिए काम कर रहा है. एजेंट ने चोर गिरोह से कहा कि दिनभर में जितनी भी बाइक चोरी करो और हमे दो. पूछताछ में चोर ने बताया कि बाइक देते ही ऑन स्पॉट पैसा दिया जाता है. एक दिन में पांच से छह बाइक की चोरी कर लेते हैं. नयी बाइक के लिए 10 हजार रुपये 88और पुरानी बाइक के लिए पांच हजार रुपये देता है.
मिली जानकारी के अनुसार जिस शराब माफिया को पटना के एजेंट द्वारा चोरी की बाइक दी जाती है, वह बिहार के विभिन्न जिलों में चोरी की बाइक को शराब डिलिवरी के लिए ट्रांसफर कर देता है. अपने नेटवर्क के डिलिवरी ब्वॉय के साथ-साथ जिले के दूसरे शराब माफियाओं को भी चोरी की बाइक ट्रांसफर कर देता है.
गिरफ्तार चोर ने बताया कि वह बाइक चोरी दो तरीकों से करता है. पहला, मास्टर की और दूसरा लॉक तोड़ने के बाद डायरेक्ट कर बाइक को स्टार्ट करता है और फिर फरार हो जाता है. थानाध्यक्ष मनोरंजन भारती ने बताया कि गिरफ्तार चोर से पूछताछ की गयी है. उसने गिरोह के अन्य चोर और शराब माफिया के एक एजेंट का नाम बताया है.