25.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: मद्यनिषेध विभाग की हाजत में ही हो गयी शराब पार्टी, होमगार्ड के जवान समेत 7 गिरफ्तार

पालीगंज मद्य निषेध विभाग के कार्यालय में बुधवार को शराब की पार्टी सजी. किसी ने इसका वीडियो भी वायरल कर दिया. यह वीडियो पुलिस के पास भी पहुंचा. तत्काल हरकत में आयी पुलिस ने वहां छापेमारी करसात लोगों नशे की हालत में गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार होने वालों में होमगार्ड के दो जवान भी शामिल हैं.

पालीगंज. पालीगंज मद्य निषेध विभाग के कार्यालय में बुधवार को शराब की पार्टी सजी. किसी ने इसका वीडियो भी वायरल कर दिया. यह वीडियो पुलिस के पास भी पहुंचा. तत्काल हरकत में आयी पुलिस ने वहां छापेमारी करसात लोगों नशे की हालत में गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार होने वालों में होमगार्ड के दो जवान भी शामिल हैं. पकड़े गये सभी लोगों को पालीगंज थाने लाया गया. मामला बुधवार देर शाम का है.

दो दिनों से हाजत में बंद थे पांच शराबी

पालीगंज मद्य निषेध विभाग की टीम ने मंगलवार को ही अनुमंडल के अलग-अलग जगहों से पांच लोगों को शराब पीने के आरोप में पकड़ कर पालीगंज बंदरा बगीचा स्थित मद्य निषेध विभाग के हाजत में रखा था. एएसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि बुधवार को शराब पीने वालों में से ही एक व्यक्ति ने अपने परिजनों को शराब पार्टी का एक वीडियो भेज दिया. वीडियो में दिख रहा था कि मद्य निषेध विभाग के हाजत में ही पांच लोग शराब पार्टी कर रहे हैं. जैसे ही उन्हें इस मामले की जानकारी हुई, वायरल वीडियो के सत्यापन के लिए पालीगंज इंस्पेक्टर विजय गुप्ता के साथ वे मद्य निषेध विभाग के कार्यालय गये.

क्या बोले अधिकारी

इस मामले में सूचना मिली है. पूरी जानकारी जुटायी जा रही है. जो भी दोषी होंगे नियम के अनुसार उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी

– कृष्ण कुमार, उपायुक्त, मद्य निषेध विभाग

शराब पीने के आरोप में पालीगंज की अलग अलग जगहों से पांच लोगों को मंगलवार की देर रात पकड़ा गया था. गिरफ्तारी के बाद सभी को हाजत में बंद किया गया था. मैं अभी बाहर हूं. मामले के बारे में पूरी जानकारी जुटा रहा हूं.

– अभय कुमार, सुपरीटेंडेंट, मद्य निषेध विभाग, पालीगंज

पूरब वाले बैरक में प्लास्टिक में रखी थी पांच लीटर देशी शराब

कार्यालय का गेट अंदर से दरवाजा बंद था. गेट खुलवा कर अंदर गये तो देखा कि हाजत में कुंदन कुमार नाम के दो युवक जो बिक्रम के करसा रोड और काली स्थान रोड के निवासी हैं के अलावा लाला भदसरा के शहंशाह अंसारी ( पिता शहाबुद्दीन अंसारी), मंझौली के रामजी मांझी ( पिता भिखारी मांझी) और संजय मांझी (पिता जवाहर मांझी) शराब पी रहे हैं.

पटना एसपी वेस्ट राजेश कुमार पालीगंज थाने पहुंचे

पुलिस जब पांचों को पकड़ कर बाहर लाने लगी तो वहां तैनात दो गृह रक्षक छोटन मंडल, सियाराम मंडल को भी नशे की हालत में पाया. इस बीच जांच के क्रम में पता चला कि पूरब वाले बैरक में पांच लीटर देशी शराब प्लास्टिक में रखी हुई है. पुलिस ने उसे भी जब्त कर लिया. घटना की जानकारी मिलते ही पटना एसपी वेस्ट राजेश कुमार पालीगंज थाने पहुंचे और मामले की जांच में जुट गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें