14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सासाराम पुलिस ने ताबड़तोड़ की छापेमारी, तीन हजार किलो जावा महुआ नष्ट और शराब की पांच भट्ठियां ध्वस्त

Bihar News: सासाराम में पुलिस ने छापेमारी कर तीन हजार किलो जावा महुआ को नष्ट किया है. बताया जा रहा है कि शराब माफिया इस शराबबंदी में भी आराम से सोन डीला पर एवं कैमूर पहाड़ी के जंगलों में शराब का निर्माण कर लेते हैं तथा मैदानी क्षेत्रों में शराब की सप्लाई करते हैं.

सासाराम. पुलिस ने तिलौथू स्थित सोनडीला पर छापेमारी कर पांच शराब भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया है. वहीं, तीन हजार किलो जावा महुआ को भी पुलिस ने विनष्ट किया है. थानाध्यक्ष कृपाल जी ने बताया कि तिलौथू पुलिस की टीम के द्वारा स्थानीय थाना क्षेत्र के सोनडीला पर शराब के विरुद्ध व्यापक छापेमारी की गयी, जिसमें डीला पर शराब निर्माण किये जाने वाले पांच भट्ठियों को पुलिस ने ध्वस्त कर दिया, जबकि 3000 किलो जावा महुआ को भी पुलिस ने विनष्ट कर दिया. पुलिस की इस कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है. गौरतलब है कि सोनडीला व तिलौथू कैमूर पहाड़ी को शराब माफियाओं का सेफ जोन माना जाता है.

सोनडीला पर पुलिस ने की कार्रवाई

शराब माफिया इस शराबबंदी में भी आराम से सोन डीला पर एवं कैमूर पहाड़ी के जंगलों में शराब का निर्माण कर लेते हैं तथा मैदानी क्षेत्रों में शराब की सप्लाई करते हैं. हालांकि पुलिस द्वारा सोन डीला पर एवं कैमूर पहाड़ी के जंगलों में शराब के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर छापेमारी की जाती है एवं शराब को नष्ट भी किया जाता है. हालांकि दुर्गम स्थल होने के कारण शराब माफिया दूर से ही पुलिस को देखकर मौके से फरार हो जाते हैं. इस परिस्थिति में पुलिस को शराब माफियाओं का पहचान करना काफी मुश्किल हो जाता है. हालांकि इसके बाद भी पुलिस एक हद तक शराब माफियाओं पर कार्रवाई कर रही है.

शराब के मामले में हरियाणा का एक आरोपित पकड़ाया

डेहरी में शराब के मामले में वर्ष 2019 को नगर थाने में दर्ज कांड संख्या 441 के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय के सुपुर्द कर दिया. इस संबंध में जानकारी एसपी आशीष भारती ने बताया कि उक्त मामले में हरियाणा के जिला फतेहाबाद, थाना भटकुला अंतर्गत खाबड़ा कला निवासी मोहनलाल के पुत्र अभियुक्त शिवलाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय के सुपुर्द कर दिया है.

Also Read: कोरोना की धमक से लोग चिंतित, महीनों से समाप्त है कोविड-19 की वैक्सीन, रेफरल अस्पताल में संसाधन की कमी
हुरका सोन नदी से 90 लीटर शराब बरामद

अकोढ़ीगोला में दरिहट पुलिस ने हुरका सोन नदी से छापेमारी कर महुआ शराब जब्त की. थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया सोन नदी से छापेमारी में 90 लीटर महुआ शराब जब्त किया गया है. इस मामले में नंद टोला हुरका के एक धंधेबाज व दो अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कर कारवाई की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें