हाजीपुर. बिहार में शराबबंदी को लेकर आये दिन नेताओं की ओर से तरह-तरह के बयान आ रहे हैं. इन बयानों से बिहार की सियासत गरमाई हुई रहती है. सत्ता से बेदखल होकर विपक्ष में गयी भाजपा जहां शराबबंदी के मुद्दे पर नीतीश सरकार पर हमलावर है, वहीं विपक्ष से सत्ता में आयी राजद इसको लेकर ऊहापोह में है. महागठबंधन की सरकार में लागू हुई शराबबंदी कानून के बेअसर होने की बात होती रही है, लेकिन राजद नेता ने इस कानून के वापस होने का रास्ता बता दिया है. राजद एमएलसी ने राजबल्लभ चंद्रवंशी ने कहा कि बिहार में शराबबंदी सिर्फ नीतीश कुमार के चाहने से नहीं लागू हुई है, बल्कि यह एक सर्वदलीय फैसला था. जब सभी दलों की सहमति से कानून लागू किया गया, तो अब इस कानून को अकेले कोई दल वापस नहीं ले सकता है. सभी दल मिलकर कहें कि शराब चालू हो, तो चालू हो जाएगा.
शराबबंदी के बावजूद बिहार में शराब की उपलब्धता पर अजीबोगरीब तर्क देते हुए राजद एमएलसी ने राजबल्लभ चंद्रवंशी इसकी तुलना भगवान से कर दी है. वैशाली पहुंचे राजद के राजबल्लभ चंद्रवंशी ने कहा कि बिहार में शराब भगवान की तरह है, जो दिखती कहीं नहीं, लेकिन होती हर जगह है. दरअसल कुढ़नी में चुनाव प्रचार करने के बाद पटना लौट रहे राजद एमएलसी राजबल्लभ चंद्रवंशी थोड़ी देर के लिए वैशाली के भगवानपुर में रूके थे. इसी दौरान उन्होंने नीतीश की सभा में शराब की खाली बोतल मिलने पर कहा कि शराब बिहार में भगवान की तरह है, जो दिखती तो कहीं नहीं है, लेकिन मिलती हर जगह है.
जहरीली शराब से हुई वैशाली में तीन लोगों की मौत पर उन्होंने कहा कि शराब के अलावा अन्य तरह से भी लोग मर रहे हैं, लेकिन हर मौत का कारण शराब नहीं हो सकता. उन्होंने कहा कि किसी का जीना-मरना हमारे हाथ नहीं है. उन्होंने कहा कि किसी भी चुनाव का मुद्दा शराबबंदी खत्म करना नहीं हो सकता है. कुढ़नी का चुनाव बेरोजगारी और महंगाई जैसे मुद्दों पर लड़ा जा रहा है, जिसमें महागठबंधन की जीत सुनिश्चित है. वायरल वीडियो पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि महागठबंधन के प्रत्याशी भारी बहुमत से चुनाव जीत रहे है, जिससे भाजपा में बौखलाहट है. राजनीति में यह आम बात है इसको तवज्जो देने की जरूरत नहीं है.