बिहार में जारी है शराब पर वार, पिकअप वैन में तरबूजों के बीच छिपाकर ले जा रहे थे 56 कार्टून शराब, 6 गिरफ्तार

लखीसराय में शनिवार को बड़हिया थानाध्यक्ष ने गुप्त सूचना के आधार पर थाने के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाकर छह शराब के धंधेबाजों को एक स्कार्पियो और एक पिकअप के साथ गिरफ्तार किया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 15, 2023 11:20 PM

लखीसराय: बिहार में चल रहे मद्यनिषेध अभियान के तहत पुलिस को लखीसराय में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. लखीसराय में शनिवार को बड़हिया थानाध्यक्ष ने गुप्त सूचना के आधार पर थाने के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाकर छह शराब के धंधेबाजों को एक स्कार्पियो और एक पिकअप के साथ गिरफ्तार किया. इनके पिकअप वाहन से 56 कार्टून में रखी कुल 1152 बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी है. गिरफ्तार धंधेबाजों में चार समस्तीपुर के तथा दो पश्चिम बंगाल के निवासी हैं. मामले को लेकर एसपी पंकज कुमार ने शनिवार की संध्या बड़हिया थाने में एक प्रेस वार्ता कर पूरी जानकारी दी.

नीचे शराब के बक्से, ऊपर तरबूज 

इस मामले की जानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि थानाध्यक्ष बड़हिया को गुप्त सूचना मिली कि बंगाल से बड़हिया होकर विदेशी शराब की खेप समस्तीपुर और बेगूसराय जाने वाली है. इस सूचना पर वरीय पदाधिकारी को सूचित करते हुए थानाध्यक्ष चंदन कुमार के नेतृत्व में एसआइ तारकेश्वर कुमार, एसआइ सौरभ, सोनी कुमारी सहित बीएमपी पुलिस बल की एक टीम बनायी गयी. जिसके बाद टीम द्वारा बड़हिया थाना के सामने लखीसराय की ओर से आ रहे एक स्कॉर्पियो व एक बोलेरो पिकअप को पकड़ा गया. इसमें बोलेरो पिकअप व स्कॉर्पियो से कुल 56 कार्टून विदेशी शराब बरामद हुई. ये शराब पिकअप पर लोड कर ऊपर से तरबूज से ढंक दिया गया था, जिससे लोगों को लगे कि यह फल वाली गाड़ी है. इस घटना में संलिप्त कुल छह शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया. इसमें से दो पश्चिम बंगाल के वर्धमान व चार बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले हैं.

Also Read: Bihar news: मुजफ्फरपुर में तीन दोस्तों के साथ नहाने गया युवक नदी में डूबा, तलाश में जुटी एसडीआरएफ
फल व शराब की गाड़ियों में करते हैं शराब की तस्करी 

गिरफ्तार तस्कर समस्तीपुर जिले के निवासी रामकृष्ण झा, चंदन कुमार, अश्वनी कुमार, ललित कुमार एवं पश्चिम बंगाल के बर्धमान जिले के नॉर्थ आसनसोल निवासी जफर यादव व मनोज राय हुए हैं. ये लोग बंगाल से बराबर विदेशी शराब लाकर समस्तीपुर, बेगूसराय, लखीसराय शहर में बेचते हैं. पूछताछ में यह ज्ञात हुआ कि सभी छह लोग अंतर राज्यीय शराब तस्कर हैं. तस्कर फल व सब्जी के पिकअप के नीचे विदेशी शराब की पेटी छिपाकर बड़े पैमाने में शराब की तस्करी करते हैं. इससे पहले भी बड़हिया थाना द्वारा झारखंड व बंगाल से आ रही आलू के नीचे कार्टून को छिपाकर ले जाई जा रही शराब के साथ महिला शराब तस्कर व कई लोगों को गिरफ्तार किया गया था. विगत दिनों भी बड़हिया पुलिस ने खुटहाडीह से आधा दर्जन शराब तस्करों को शराब की खेप के साथ गिरफ्तार किया था. मौके पर बड़हिया थानाध्यक्ष चंदन कुमार सहित छापेमारी दल के सभी पुलिस पदाधिकारी व जवान मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version