बिहार: बक्सर में सदर अस्पताल के एंबुलेंस से शराब का खेप बरामद, डिलीवरी करने जा रहा चालक धराया

बिहार के बक्सर में सदर अस्पताल के एंबुलेस से शराब की खेप बरामद की गयी है. दर्जनों पेटी सप्लाई के बाद 3 पेटी शराब एंबुलेंस में रखी हुई थी जो पुलिस की दबिश के बाद पकड़ी गयी. पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया. वहीं इस रैकेट की जांच की जा रही

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2023 9:10 AM

बिहार में फिर एकबार एंबुलेंस को शराब तस्करी का माध्यम बनाने का मामला सामने आया है. शराब तस्करों ने बिहार में शराबबंदी के बाद कई तरीकों को तस्करी व सप्लाई के लिए आजमाया है. कहीं ताबूत के अंदर तो कहीं एंबुलेंस के जरिये शराब की सप्लाई की जा रही है. बक्सर में भी एंबुलेंस से शराब तस्करी का मामला सामने आया है. ब्रह्मपुर में शराब के खेप एंबुलेंस में धराए तो चालक को गिरफ्तार कर लिया गया. 3 पेटी शराब जब्त की गयी है.

एंबुलेंस में शराब की खेप बरामद..

मंगलवार को बक्सर में एक एंबुलेंस को पकड़ा गया जिसमें शराब की खेप बरामद हुई. पुलिस ने 3 पेटी शराब के साथ एंबुलेंस चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया तथा एंबुलेंस को जब्त कर लिया. ऐसी जानकारी सामने आई है कि जब्त की गयी एंबुलेंस स्टेट हेल्थ सोसायटी की ओर से सदर अस्पताल बक्सर को दी गयी थी.

Also Read: Bihar News: सुपौल में अनियंत्रित कार ने सड़क किनारे बैठे लोगों को कुचला, एक व्यक्ति की मौत, एक की हालत नाजुक
सदर अस्पताल की एंबुलेंस से तस्करी

सदर अस्पताल में दी गयी एंबुलेंस को शराब तस्करी के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था. ऐसी सूचना जब पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंचकर एंबुलेंस की तलाशी ली गयी. सूचना सही पाया गया और एंबुलेंस में 3 पेटी शराब पकड़ा गया. जिसके बाद चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया.

एंबुलेंस चालक का कबूलनामा..

शराब लेकर जा रहे एंबुलेंस चालक जासो,बक्सर निवासी रामविलास ओझा का पुत्र पिंटू कुमार बताया जा रहा है. उसने बताया कि वह 102 नंबर की एंबुलेंस का चालक है जो एंबुलेंस करीब 4 साल ये वो चला रहा है. उसने बताया कि चौगाई प्रखंड में आकर उसने 11 पेटी शराब किसी बिट्टू कुमार को दे दिया था. बाकी 3 पेटी शराब उसके एंबुलेंस में था और पुलिस ने पकड़ लिया.

थानाध्यक्ष बोले..

थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एंबुलेंस की जांच की गई जिसमें चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. 3 पेटी शराब बरामद हुई है.पूछताछ के बाद उचित कार्रवाई की जायेगी. बता दें कि इससे पहले औरंगाबाद और नालंदा में भी एंबुलेंस में शराब की खेप पकड़ी गयी है.

Next Article

Exit mobile version