Loading election data...

बगहा में उत्पाद विभाग के हाजत में लटकता रहा ताला, गायब हो गया शराब तस्कर, सिपाही को नहीं लगी भनक

बगहा कोर्ट परिसर में स्थित उत्पाद थाना के हाजत से एक शराब तस्कर बंदी जिन्न की तरह फरार हो गया. बंदी की पहचान नगर के बड़ा शराब तस्कर राजा खान के रूप में की गयी है. हाजत का ताला बंद होने के बावजूद भी बंदी का फरार हो जाना अपने आप में कई सवाल खड़ा कर रहा है.

By Anand Shekhar | August 4, 2023 6:38 PM

बिहार के बगहा कोर्ट परिसर में स्थित मद्द निषेध एवं उत्पाद थाना के हाजत से शुक्रवार की अहले सुबह एक शराब तस्कर बंदी जिन्न की तरह गायब हो गया. बताया जा रहा है कि जिस हाजत से शराब तस्कर फरार हुआ है उसमें कुल पांच शराबी बंद थे. जिसमें से एक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया है. इस घटना के समय ड्यूटी पर दो गार्ड तैनात थे, लेकिन किसी को कानों-कान इस भनक तक नहीं लगी. यह पूरा मामला बगहा के पटखौली थाना क्षेत्र का है.

हाजत की न तो कोई दीवार टूटी और न ही कोई खिड़की

बंदी की पहचान नगर के एक बड़े शराब तस्कर राजा खान के रूप में की गयी है. हाजत का ताला बंद होने के बावजूद भी बंदी का फरार हो जाना अपने आप में कई सवाल खड़े कर रहा है. जिसका जवाब फिलहाल किसी भी पदाधिकारी के पास नहीं है. ऐसे में पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल हो रहे हैं. वहीं ताज्जुब की बात तो यह भी है कि हाजत की न तो कोई दीवार टूटी है और न ही कोई खिड़की.

चार शराबी अभी भी हाजत में बंद, पांचवां फरार

प्राप्त जानकारी के अनुसार गेट पर ताला लटका रहा था और उस वक्त ड्यूटी में मौजूद सिपाही संजय सिंह सो रहा था. ताजुब इस बात की है कि हाजत में मौजूद यूपी के 4 अभियुक्त अभी भी बंद हैं और उसी हाजत में बंद एक शराब तस्कर हाजत से फरार हुआ है. लेकिन किसी भी गार्ड या सिपाही को कानो कान इस बात की भनक तक नहीं लगी. जब सुबह हुई तो जांच के क्रम में शराब तस्कर फरार नजर आया.

राजा खान के पिता समेत लड़के और उसकी मां को हिरासत में लेकर घंटो तक पूछताछ करती रही पुलिस

शराब तस्कर के हाजत से फरार होने के बाद उत्पाद विभाग की टीम ने अपनी सफाई के लिए शराब तस्कर राजा खान के घर से उसके पिता समेत लड़के और उसकी मां को हिरासत में लेकर घंटो तक पूछताछ करती रही. उसके बाद हिरासत में लिए गए घर के सभी सदस्यों को चेतावनी देते हुए कहा गया कि एक घंटे के अंदर कहीं से भी ढूंढ के लाओ नहीं तो तुम सभी लोगों पर कार्रवाई की जाएगी. इस घटने के बाद परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल बना हुआ है और पूरा परिवार उत्पाद पुलिस के खौफ से घबराया हुआ है.

शराब तस्कर की मां ने कहा कि मेरा बेटा को हाजत से गायब कर दिया गया

शराब तस्कर के मां का कहना है कि एक तरफ तो मेरा लड़का हाजत से गायब कर दिया गया है. वही दूसरी तरफ पुलिस सभी परिवार को जानबूझकर परेशान कर रही है. मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे उत्पाद अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार की शाम कुल पांच बंदी उक्त हाजत में रखे गये थे. रात के करीब 2:30 बजे तक सभी बंदी हाजत में मौजूद थे. वही सुबह में एक कैदी हाजत से गायब मिला. शेष चार बंदी हाजत में उपस्थित हैं. वही अन्य बंदियों से पूछे जाने पर उनके द्वारा अनभिज्ञता जताई गई है.

ड्यूटी में तैनात सिपाही संजय सिंह सोता रहा तस्कर फरार

जिस वक्त यह घटना हुई उस वक्त ड्यूटी में तैनात सिपाही संजय सिंह के अनुसार वह सो गया था तथा बंदी कैसे भागा उसे पता नहीं है. फरार बंदी की पहचान नगर के वार्ड नं. 5 नारायणापुर निवासी राजा खान के रूप की गयी है. जिसे गुरुवार की शाम को एक इंडिका कार में 108 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ बगहा में गिरफ्तार किया गया था.

Also Read: पीएम मोदी बिहार को देंगे 1005 करोड़ की सौगात, बदलेगी इन 12 स्टेशनों की सूरत, मिलेंगी एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं

बोले उत्पाद अधीक्षक

इधर शराब तस्कर के हाजत से फरार होने के बाद उत्पाद अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि फरार तस्कर के विरुद्ध पटखौली ओपी में प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है. इसके साथ ही साथ मामले की जांच की जा रही है. मामले में दोषी पाए जाने वाले सुरक्षा कर्मियों के खिलाफ भी एफआइआर दर्ज कराई जाएगी. इसके साथ ही फरार आरोपी के परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है साथ ही आरोपी को खोजने में भी मदद मांगी जा रही है.

Next Article

Exit mobile version