बिहार के लखीसराय में DIG बनकर थाने में फोन कर पुलिसकर्मियों को परेशान करने की खबर सामने आई है. जानकारी के मुताबिक जिले के रामगढ़ चौक थाना के दरोगा के पास एक अनजान नंबर से कॉल आता है. जब दरोगा उसे उठाता है तो उधर से एक शख्स बोलता है कि मैं डीआईजी बोल रहा हूं. सुनते ही पूरे पुलिस स्टेशन सन्नाटा छा जाता है और सभी सीनियर की बातों को ध्यान से सुनने लगते है. तभी पुलिस वालों को शक होता है और वह नंबर की जांच करते हैं तो पता चला कि यह कॉल उनके अफसर ने नहीं बल्कि फर्जी डीआईजी बनकर एक युवक ने किया था.
गलत जानकारी देकर पुलिस को करता था डायवर्ट
पुलिस ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि एक युवक पिछले कई दिनों से फर्जी डीआईजी बनकर पुलिस पदाधिकारियों को फोन कर परेशान कर रहा था. फोन कॉल से परेशान होकर जब उन्होंने नंबर के बारे में खोजबीन की तो पता चला कि आरोपी युवक रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र के नदियावा का रहने वाला बताया जा रहा है. वह अक्सर थानाध्यक्षों को फोन कर अपने आपको डीआईजी बताते हुए गलत सूचना देकर पुलिस को डायवर्ट करने का काम करता था.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
शराब के नशे में कर बैठा गलती
अपनी आदत से मजबूर आरोपी युवक शुक्रवार देर शाम शराब के नशे में थानाध्यक्ष को डीआईजी बोलकर फोन किया. जिसके बाद थानाध्यक्ष ने उस नंबर की जांच कर युवक को धर दबोचा. युवक के पास से दो बोतल विदेशी शराब भी बरामद की गई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि यह शराब तस्करी का धंधा में जुटा हुआ है. वहीं गिरफ्तार छोटू ने बताया कि मेरे मोबाइल नंबर से किसी ने फोन कर डीआईजी बोलकर थानाध्यक्ष को फोन कर रहा था. हालांकि रामगढ़ चौक थाना पुलिस ने गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.