सीएम नीतीश कुमार के घर के सामने दो शराब तस्कर गिरफ्तार, महिला सिपाहियों ने खदेड़ कर पकड़ा

सचिवालय थाना क्षेत्र के सर्कुलर रोड स्थित बीपी मंडल मार्ग से एक वीवीआइपी सुरक्षा घेरे को तोड़ कर भाग रहे स्कूटी सवार दो शराब तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार स्कूटी सवार के पास से तीन केन बीयर और एक बोतल विदेशी शराब बरामद हुई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 2, 2022 3:09 PM

पटना. सचिवालय थाना क्षेत्र के सर्कुलर रोड स्थित बीपी मंडल मार्ग से एक वीवीआइपी सुरक्षा घेरे को तोड़ कर भाग रहे स्कूटी सवार दो शराब तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार स्कूटी सवार के पास से तीन केन बीयर और एक बोतल विदेशी शराब बरामद हुई है. घटना रविवार की देर शाम की है जब पुलिस वीवीआइपी मूवमेंट की सुरक्षा में तैनात में थे.

मानिकचंद तालाब के रहने वाला है आरोपित

गिरफ्तार आरोपितों में गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के अनिसाबाद स्थित मानिकचंद तालाब के रहने वाले स्व. दीनानाथ के बेटे 19 वर्षीय सोनू और शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र शिवपुरी स्थित पटेल नगर के रहने वाले विनोद कुमार के बेटे 25 वर्षीय अविनाश कुमार शामिल है.

ट्रैफिक सुरक्षा को तस्कर समझ बैठा चेकिंग

दरअसल देर शाम सर्कुलर रोड स्थित बीपी मंडल मार्ग के पास वीवीआइपी के मूवमेंट को लेकर भारी संख्या में पुलिस सड़क पर उतरे हुए थे. चारों ओर से ट्रैफिक की गाड़ियों को रुकवा दिया गया था. इसी दौरान जैसे ही वीवीआइपी मूवमेंट शुरू हुआ और दो महिला सिपाहियों ने हाथ दिखा ट्रैफिक को रुकने के लिए कहा तो तस्कर घबरा गये.

स्कूटी सवार तस्करों को पकड़ा

उन्हें लगा कि पुलिस बाइक चेकिंग कर रही है. यह देख दोनों स्कूटी को वहां से भगाने लगा. तभी दो महिला सिपाहियों ने खदेड़कर स्कूटी सवार तस्करों को पकड़ लिया. जब स्कूटी की डिग्गी की जांच की गयी तो उसमें से तीन केन बीयर और ब्लेंडर प्राइड की एक बोतल शराब मिली.

अपने दोस्त के साथ पार्टी मनाने जा रहा थे दोनों

सचिवालय थानाध्यक्ष सीपी गुप्ता ने बताया कि दोनों शराब डिलिवरी ब्वॉय को जेल भेज दिया गया है. पूछताछ में पता चला है कि वह अपने दोस्त को शिवपुरी से लेकर अपने घर अनिसाबाद जा रहे थे. वहीं पर शराब पार्टी होनी थी. वहीं पुलिस ने बताया कि शराब कहां से खरीदा गया है इसके बारे में पता लगाया है. उस पर छापेमारी की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version