Train News: पटना में अकालतख्त एक्सप्रेस पर शराब तस्करों का हमला, एएसआइ को पेचकस घोंप कर दो को छुड़ाया
Bihar News: पत्थरबाजी में कोच के शीशे टूट गये हैं. घटना की जानकारी मिलते ही पटना जंक्शन से भारी संख्या में आरपीएफ के जवान मौके पर पहुंच गये. हालांकि, इस घटना में किसी भी यात्री के घायल होने की सूचना नहीं है.
पटना के बंका घाट और दीदारगंज हॉल्ट के पास उस वक्त बवाल मच गया, जब शराब माफियाओं ने अमृतसर से कोलकाता जा रही 12318 डाउन अकालतख्त एक्सप्रेस पर हमला कर दिया. घटना शनिवार की सुबह 10:05 बजे की है. शराब तस्करों ने आरपीएफ के चंगुल से दो साथियों को भी छुड़ा लिया. इस घटना में एएसआइ उमेश कुमार राय का सिर फट गया है. उन्हें तस्करों ने पेचकस भी घोंप कर जख्मी कर दिया है. उनको केंद्रीय सुपर स्पेशियलिटी रेलवे अस्पताल करबिगहिया में भर्ती कराया गया है. पत्थरबाजी में कोच के शीशे टूट गये हैं. घटना की जानकारी मिलते ही पटना जंक्शन से भारी संख्या में आरपीएफ के जवान मौके पर पहुंच गये. हालांकि, इस घटना में किसी भी यात्री के घायल होने की सूचना नहीं है.
टीम को देख शराब माफिया भागने लगे
मिली जानकारी के अनुसार शराब माफिया बाहर से शराब लेकर आ रहे थे और उन्हें बंका घाट और दीदारगंज के बीच के गांव में उतरना था. ट्रेन रियल टाइम से करीब साढ़े तीन घंटे लेट चल रही थी. सुबह 9:26 बजे ट्रेन पटना जंक्शन से रवाना हुई. जब ट्रेन दीदारगंज हॉल्ट को क्रॉस कर रही थी, तभी कोच एस-5 से किसी ने चेन पुलिंग कर दी. इसके बाद पिलर नंबर 525/24 के पास ट्रेन रुक गयी. फिर उस कोच से चार लोग शराब की बोतलों से भरे पांच बैग लेकर भागने लगे. इसी दौरान स्कॉर्ट कर रही बख्तियारपुर आरपीएफ पोस्ट की इंस्पेक्टर ज्योत्सना टीम के साथ पहुंच गयी. टीम को देख शराब माफिया भागने लगे.
टीम ने खदेड़ कर दो लोगों को पकड़ लिया
टीम ने खदेड़ कर दो लोगों को पकड़ लिया. उन्हें वापस ट्रेन में बैठाया. जब तक ट्रेन की चेन पुलिंग ठीक होती और ट्रेन रवाना होती, उसके पहले ही बाकी के भागे दो तस्कर करीब 20-25 लोगों को लेकर पहुंच गये. ट्रेन पर पत्थरबाजी कर दोनों को छुड़ा लिया. दानापुर रेल डिवीजन के आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट प्रकाश पांडा ने बताया कि ये घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. इसमें यात्रियों को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है. किसी पैसेंजर को कोई नुकसान नहीं हुआ है. महिला इंस्पेक्टर भी ठीक हैं. जिन लोगों ने इस वारदात को अंजाम दिया है, उन्हें पकड़ने के लिए रेल पुलिस और लोकल थाना की पुलिस के साथ मिल कर ज्वाइंट ऑपरेशन चलायेगी.
बंका घाट जीआरपी में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
अकालतख्त एक्सप्रेस पर बंका घाट व दीदारगंज हॉल्ट के बीच पर तस्करों द्वारा पत्थरबाजी व आरोपितों को छुड़ाने में केस दर्ज किया गया है. बख्तियारपुर आरपीएफ इंस्पेक्टर ज्योत्सना ने बताया कि घायल उमेश कुमार राय के बयान पर बंका घाट स्टेशन पर केस दर्ज किया गया है.