पटना. दानापुर के रूपसपुर थाने के रूकनपुरा मुसहरी में बुधवार को दोपहर में शराब को लेकर छापेमारी करने गये एंटी लिकर टास्क फोर्स पर तस्करों ने जानलेवा हमला कर दिया. अचानक ही शराब तस्करों ने टीम पर पथराव कर दिया, जिसके कारण टास्क फोर्स के इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह व जवान समेत पांच पुलिसकर्मी जख्मी हो गये. हालांकि टीम पर हमला करने की सूचना मिलने पर पुलिस के अतिरिक्त जवान मौके पर पहुंचे और पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी. इसके बाद एक-एक घर की तलाशी ली गयी और वहां से 35 लीटर देसी शराब, शराब बनाने के उपकरण व सामान के साथ ही छह को गिरफ्तार कर लिया.
हालांकि पकड़ी गयी सभी महिलाएं हैं. पुरुष टीम को देख कर निकल भागने में सफल रहे. इन सभी के खिलाफ में रूपसपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इस घटना के कारण इलाके में काफी देर तक अफरातफरी का माहौल कायम रहा. इधर, जख्मी इंस्पेक्टर व जवानों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. एएसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि शराब व टीम पर हमला करने के मामले में आधा दर्जन लोगों को पकड़ा गया है, पूछताछ जारी है. रूपसपुर थाने के रूकनपुरा मुसहरी में पहले भी शराब बनायी जाती थी, जिसे लेकर पुलिस ने कई बार छापेमारी की और काफी मात्रा में अवैध देसी शराब को बरामद किया गया था.
बुधवार को फिर से एंटी लिकर टास्क फोर्स को सूचना मिली कि रूकनपुरा मुसहरी में भारी मात्रा में शराब निर्माण किया जा रहा है. उक्त सूचना के आधार पर एंटी टास्क फोर्स की टीम रूपसपुर पुलिस के साथ छापेमारी करने के लिए पहुंची. लेकिन शराब तस्करों ने पुलिस को आता देखा तो एकजुट हो गये और टीम पर चारों ओर से पथराव करना शुरू कर दिया. पुलिस भी पीछे नहीं हटी और छापेमारी को जारी रखा. लेकिन इसी पथराव में इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह को पत्थर लगा और वे जख्मी हो गये. उनके अलावा चार अन्य पुलिसकर्मियों को भी चोटें आयीं.
Also Read: बिहार में किसानों को समय पर धान खरीद का भुगतान को लेकर CM नीतीश कुमार सख्त, अधिकारियों को दिया यह आदेश
जिसके कारण पुलिस को थोड़ी देर के लिए पीछे हटना पड़ा और मौका देख कर मुसहरी के सभी पुरुष वहां से निकल भागे. पुलिस टीम पर हमले की जानकारी वायरलेस से फ्लैश की गयी और तुरंत ही अतिरिक्त जवान वहां पहुंच गये. इसके बाद रूकनपुरा मुसहरी के एक-एक घर की तलाशी ली गयी और 35 लीटर देसी शराब के साथ ही बनाने के उपकरण व अन्य सामान को बरामद कर लिया गया. इस मामले में पुलिस ने छापेमारी कर छह महिलाओं व लड़कियों को पकड़ा है. इधर, स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि एंटी लिकर टास्क फोर्स ने छापेमारी के दौरान डाॅ अजीत कुमार की पिटाई कर दी.