10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर में शराब तस्करों की आएगी शामत, पुलिस ने तैयार किया 250 धंधेबाजों का लिस्ट, अब करेगी ये काम

मुजफ्फरपुर जिले में शराब तस्करी करने वाले संगठित सिंडिकेट की सूची तैयार की जा रही है. तिरहुत रेंज के आइजी पंकज सिन्हा के निर्देश पर जिला के सभी थानेदार सूची तैयार कर रहे हैं. अब तक जिले में शराब तस्करी के 250 से अधिक शराब सिंडिकेट को चिह्नित किया गया है.

मुजफ्फरपुर जिले में शराब तस्करी करने वाले संगठित सिंडिकेट की सूची तैयार की जा रही है. तिरहुत रेंज के आइजी पंकज सिन्हा के निर्देश पर जिला के सभी थानेदार सूची तैयार कर रहे हैं. अब तक जिले में शराब तस्करी के 250 से अधिक शराब सिंडिकेट को चिह्नित किया गया है. बताया जाता है कि इनमें से 20 से अधिक बड़े धंधेबाज शामिल हैं, जो दूसरे राज्यों से शराब की खेप मंगाकर जिले में सप्लाई करते हैं. थानेदारों को जल्द से जल्द शराब सिंडिकेट की रिपोर्ट आइजी कार्यालय में सौंपने का भी निर्देश दिया गया है, ताकि दूसरे राज्यों से लिंक रखने वाले बड़े माफियाओं पर मुख्यालय स्तर से कार्रवाई की जा सके.

Also Read: बिहार-यूपी में दहशत फैलाने वाले का बाइक लुटेरा गैंग का मास्टर माइंड सहित 6गिरफ्तार,पुलिस ने बताया ये जरुरी बात

जानकारी हो कि आइजी के आदेश पर सभी थानेदार रिपोर्ट बना रहे हैं कि सक्रिय सिंडिकेट में कितने सदस्य हैं. उसका किन राज्यों के माफियाओं से लिंक है. शराब का धंधा करने वाले सिंडिकेट में अपराधी चरित्र के कितने लोग हैं. बड़ी संख्या में लूट और छिनतई करने वाले अपराधी भी शराब के धंधे से जुड़ गये है. इसके अलावा सिंडिकेट के सरगना की संपत्ति का भी आकलन किया जा रहा है. आईजी ने निर्देश दिया है कि जिले में लाइसेंसी स्प्रीट की कितनी दुकानें हैं. इसकी सूची बनाएं और उनका स्टॉक रजिस्टर मिलान कर पता करें कि अब तक कितनी मात्रा में स्पिरिट बाहर से मंगा कर बेचे गये हैं. आइजी ने कहा है कि एक से अधिक शराब तस्करी के कांडों के आरोपियों की संपत्ति का ब्योरा खंगाल. उनके बैंक अकाउंट, शेयर में निवेश और जमीन व प्लॉट खरीद की जानकारी जुटाएं आईजी ने निर्देश दिया है कि एसएसपी और एसपी जहरीली शराब से मौत को रोकने के लिए अलग से एक प्लान तैयार कर आईजी कार्यालय को दें. इस प्लान में मेडिकल एक्सपर्ट से भी राय लिया जाए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें