23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में शराब तस्करों ने थानाध्यक्ष सहित दो पुलिस कर्मियों को रौंदा, बाल-बाल बची जान

औरंगाबाद में शराब के धंधेबाजों ने बाइक सवार दो पुलिसकर्मियों को कार से रौंद दिया है. इस घटना में कुटुंबा थानाध्यक्ष बलवंत कुमार व जवान विजय कुमार सिंह घायल हो गए है. इन दोनों का इलाज स्थानीय अस्पताल से कराने के बाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जानिए क्या है पूरा मामला...

बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है. ऐसे में माफिया द्वारा हर दिन शराब तस्करी के नए हथकंडे अपनाए जाते हैं. इन शराब के धंधे और धंधेबाजों पर नकेल कसने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही हो, लेकिन यह कार्य अक्सर उनके लिए जानलेवा साबित हो रहा है. शराब के धंधे में पूरी तरह से लिप्त हो चुके धंधेबाज कुछ भी करने से परहेज नहीं कर रहे है. कभी पुलिस पर हमला कर रहे हैं, तो कभी उन्हें जान से मारने के लिए वाहन से रौंद रहे है. कई बार इस तरह की घटना सामने आ चुकी है. इसी से समझा जा सकता है कि धंधेबाजों का मनोबल किस कदर बढ़ा हुआ है. अब एक बार फिर से शराब के धंधेबाजों ने पुलिस को कार से रौंद दिया है. यह घटना औरंगाबाद के कुटुंबा थाना क्षेत्र के टंडवा–हरिहरगंज पथ में पीएसएस जमुआ के समीप की है. इस घटना में कुटुंबा थानाध्यक्ष बलवंत कुमार व जवान विजय कुमार सिंह घायल हुए है. इन दोनों का इलाज स्थानीय अस्पताल से कराने के बाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

क्या है पूरा मामला…

घटना से संबंधित मिली जानकारी के अनुसार, कुटुंबा थानाध्यक्ष को सूचना मिली थी कि झारखंड से टंडवा-हरिहरगंज के रास्ते कार से शराब की खेप ले जायी जा रही है. सूचना के आधार पर छह पुलिस कर्मी उक्त सड़क पर आधे-आधे किलोमीटर की दूरी पर तैनात हो गये. इसी बीच एक लाल रंग की कार से शराब की खेप ले जाते धंधेबाजों पर थानाध्यक्ष की नजर पड़ी. इसके बाद काफी दूर तक पुलिस के जवान अजय के साथ थानाध्यक्ष ने शराब लदी कार का पीछा किया. इस दौरान एक समय ऐसा आया जब दोनों समानांतर चल रहे थे. इस क्रम में थानाध्यक्ष ने जवानों को फोन किया कि आगे सड़क को जाम कर शराब लदी कार को जब्त करें. ठीक उसी वक्त कार चला रहे धंधेबाज ने अपने लाइनर को मामले की जानकारी दी. कुछ ही क्षण में उजले रंग की कार से लाइनर पहुंचा और बाइक सवार थानाध्यक्ष व जवान को रौंदते हुए निकल गया. दुर्घटना में दोनों पुलिस कर्मी को घायल होने के बाद धंधेबाज व लाइनर अपनी-अपनी गाड़ी लेकर फरार हो गये.

इलाज के लिए पुलिस कर्मियों को किया गया रेफर

इधर, इस घटना के बाद मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने कुटुंबा पुलिस को जानकारी दी, जिसके बाद दोनों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया. वहां से डॉक्टरों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया. नगर थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी ने दोनों पुलिस कर्मियों के इलाज में सहयोग किया.

सहायक पुलिस अधीक्षक ने छापेमारी के दिए आदेश

इधर, घटना की जानकारी मिलते ही सहायक पुलिस अधीक्षक स्वीटी सहरावत कुटुंबा थाना पहुंची और पूरे मामले की जानकारी ली. मामले में टंडवा थानाध्यक्ष, कुटुंबा के प्रभारी थानाध्यक्ष माया कुमारी, कुंदन कुमार को जांच कर छापेमारी करने का निर्देश दिया. इसके बाद पुलिस की टीम ने पूरे इलाके में छापेमारी शुरू कर दी. हालांकि, धंधेबाजों का कहीं पता नहीं चल सका.

क्या बोले एसपी

इधर, एसपी कार्यालय से बताया गया है कि शराब माफियाओं द्वारा बाइक सवार पुलिस कर्मियों को धक्का मारा गया है.दोनों घायल हैं और उनका अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है. दोनों की हालत ठीक है. शराब माफियाओं के विरुद्ध छापेमारी की जा रही है.

Also Read: Video: आरा-टाटानगर एक्सप्रेस के शुभारंभ से यात्रियों में खुशी, जानें टाइमिंग

लगातार हो रहा पुलिस पर हमला

बता दे कि कुटुंबा प्रखंड का इलाका झारखंड की सीमा से सटा हुआ है. इसी वजह से यह इलाका शराब धंधेबाजों का सेफ जोन बनता जा रहा है. यहां से हर दिन लाखों लीटर शराब की खेप झारखंड से औरंगाबाद जिले में पहुंचायी जा रही है. कुछ पकड़े जा रहे है तो कुछ निकल जा रहे है. बड़ी बात यह है कि धंधेबाज पुलिस को पूरी तरह से अपना टारगेट मान चुकी है. हाल के दिनों में पुलिस पर कई हमले हुए. शराब की खेप पकड़ने जा रहे पुलिस कर्मियों पर हमले हो रहे है. कुछ दिन पूर्व कुटुंबा थानाध्यक्ष कमलेश पासवान, थाना मैनेजर गंगेश कुमार, अंबा के पीएसआइ दिनेश कुमार, आकाश कुमार, जम्होर के एसआइ देवबंश सिंह शराब धंधेबाजों के हमले में घायल हुए. अंबा थानाध्यक्ष जेके भारती भी शराब पकड़ने में चोटिल हुए थे. रिसियप के तत्कालीन थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार व एक जवान को एनएच पर शराब लदे वाहन से रौंदने का प्रयास किया गया था. बारुण थाना क्षेत्र में भी पुलिस पर हमले किये गये थे. रफीगंज, हसपुरा, गोह, दाउदनगर का इलाका भी इससे अछुता नहीं है. धंधेबाज पुलिस को टारगेट पर रखकर अपने कार्यों का अंजाम दे रहे है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें