18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहले गाड़ी चोरी, फिर नंबर प्लेट बदलकर करते थे शराब तस्करी, पुलिस गिरफ्त में आरोपियों का खुलासा

Bihar Crime News In Hindi: बिहार में लॉकडाउन के दौरान भी लगातार शराब तस्करी की घटनाएं जारी है. औरंगाबाद में शराब तस्करी से जुड़े एक मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. बताया जा रहा है कि शराब तस्कर पहले लोगों की दोपहिया या कार की चोरी करते थे, इसके बाद चोरी की वाहन के नंबर प्लेट बदलकर उससे शराब तस्करी करते थे.

बिहार में लॉकडाउन के दौरान भी लगातार शराब तस्करी की घटनाएं जारी है. औरंगाबाद में शराब तस्करी से जुड़े एक मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. बताया जा रहा है कि शराब तस्कर पहले लोगों की दोपहिया या कार की चोरी करते थे, इसके बाद चोरी की वाहन के नंबर प्लेट बदलकर उससे शराब तस्करी करते थे.

मिली जानकारी के अनुसार औरंगाबाद के देव थाने ने एक बड़ शराब तस्कर नीतीश कुमार को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के बाद जब पुलिस ने उससे पूछताछ की तो सबके होश उड़ गए. नीतीश ने बताया कि उनके गिरोह केे लोग पहले गाड़की चोरी करते थे, उसके बाद उस गाड़ी से तस्करी करते थे.

इन आरोपितों को भी दबोचा- रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने नीतीश से पूछताछ के बाद कई और आरोपितों को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने नीतीश की निशानदेही के आधार पर छापामारी कर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दौलतपुर निवासी संजीत कुमार, ढाबी गांव निवासी सुनील कुमार यादव एवं मदनपुर थाना क्षेत्र के जुड़ाही गांव निवासी विकास कुमार को गिरफ्तार किया है.

इससे पहले, आबकारी विभाग ने खुलासा किया था कि शराब तस्करी में उपयोग के लिए तस्करों की पहली पसंद छोटी गाड़ियां हैं. विभाग ने साल 2020 की एक रिपोर्ट के आधार पर यह दावा किया था. विभाग की ओर से दी गई जानकारी में कहा गया था कि अकेले राजधानी पटना में उत्पाद विभाग की टीम ने सबसे अधिक 63 बाइक पकड़ी. इसके अलावा टेंपो की संख्या 61 रही. तीसरे नंबर पर 43 कार पकड़ी गयी और चौथे नंबर पर 15 स्कूटी पकड़ी गयी

Also Read: Bihar News: बिहार में अपराधियों का तांडव! सात दिनों में 3 बैंक और एक एजेंसी से लूटी लाखों रकम

Posted By: Avinish Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें