बिहार में अप्रैल 2016 से पूर्ण शराबबंदी लागू है. इसके बावजूद राज्य में शराब की अवैध बिक्री हो रही है. प्रदेश में शराब लाने के लिए तस्कर हर दिन नए हथकंडे अपना रहे हैं. ताजा मामला है मुजफ्फरपुर का जहां शुक्रवार को विशेष पुलिस टीम ने सदर थाना क्षेत्र के कच्ची-पक्की इलाके में छापेमारी कर शराब से लदा एक मिल्क टैंकर जब्त किया है. साथ ही मौके से चालक व खलासी को भी पुलिस ने पकड़ा लिया. फिलहाल उन दोनों से सदर थाना में पूछताछ की जा रही है. तस्करों द्वारा ‘पुष्पा’ फिल्म के स्टाइल में दूध के टैंकर में शराब की तस्करी करने के इस प्लान को पुलिस ने फेल कर दिया है.
तस्करों की तलाश में छापेमारी कर रही पुलिस
चालक व खलासी से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है. हालांकि, शराब तस्करों का सुराग सदर पुलिस को नहीं मिल सका है. सदर थाना पर मिल्क टैंकर से शराब अनलोड कर उसकी गिनती की जा रही है. गिनती पूरी होने के बाद आगे की कानूनी प्रक्रिया की जायेगी. यह कार्रवाई डीआइयू और सदर पुलिस ने एक साथ मिल कर की है.
हरियाणा से लाया गया था दूध का टैंकर
पुलिस को जानकारी मिली थी कि सदर थाना क्षेत्र के कच्ची-पक्की के कोल्ड स्टोरेज के पास दूध के एक टैंकर में शराब की खेप हरियाणा से लायी गयी है. इसके आधार पर डीआइयू और सदर पुलिस कच्ची-पक्की पहुंची और टैंकर की तलाशी ली. इस क्रम में टैंकर में भारी मात्रा में विदेशी शराब मिली. पुलिस ने मिल्क टैंकर को जब्त करते हुए चालक व खलासी को हिरासत में लिया.
जम्मू का रहने वाला है ड्राइवर व खलासी
हिरासत में लिये गये चालक की पहचान शौकत अली के रूप में हुई है. वह जम्मू का रहने वाला है. खलासी भी जम्मू का बताया गया है. सदर थानेदार कुंदन कुमार ने बताया कि सूचना के आधार पर मिल्क टैंकर से शराब जब्त की गयी है. गिनती पूरी होने के बाद कानूनी कार्रवाई की जायेगी. दारोगा ललन कुमार को प्रक्रिया पूरी करने की जिम्मेदारी दी गयी है. टैंकर से करीब एक करोड़ विदेशी शराब जब्त की गयी है.
एक खेप के लिए मिलते हैं 50 हजार रुपये
गिरफ्तार चालक शौकत अली ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह जम्मू के रियासी जिले के रियासी थाना क्षेत्र का रहने वाला है. वह पेशे से एक ट्रक चालक है. बीते मंगलवार को हरियाणा के रोहतक के एक धंधेबाज ने उसे शराब से भरे टैंकर को बिहार के मुजफ्फरपुर पहुंचाने के लिए कहा. इसके एवज में उसे 50 हजार रुपये दिए गए. उसने बताया कि उसने ‘पुष्पा’ फिल्म देखी थी. उसी से उसे इसका आइडिया मिला था. इसके बाद से वह शराब की तस्करी करने लगा. अब तक कई खेप शराब मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर व वैशाली पहुंचा चुका है.
Also Read: बगहा में उत्पाद विभाग के हाजत में लटकता रहा ताला, गायब हो गया शराब तस्कर, सिपाही को नहीं लगी भनक
डिलीवरी के लिए करना था फोन कॉल
पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बताया है कि कच्ची-पक्की पहुंचने के बाद शराब की डिलीवरी के लिए उसे एक फोन कॉल करना था. लेकिन वो फोन कॉल कर पाता उससे पहले ही पुलिस ने उसे दबोच लिया. उसने पुचटच में शारब धंधेबाजों की भी जानकारी दी है. जिसके बाद से पुलिस छापेमारी कर रही है. पर पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं.
12 सौ किमी के सफर में किसी ने टैंकर को नहीं किया चेक
रोहतक से मुजफ्फरपुर की दूरी करीब 1200 किमी है. बिहार में प्रवेश के बाद गोपालगंज, मोतिहारी और मुजफ्फरपुर के इंट्री प्वाइंट पर तैनात पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम टैंकर को नहीं पकड़ सकी. टैंकर पर हैंड स्कैनर भी काम नहीं किया. लेकिन, मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र में शराब की खेप को अनलोड करने के लिए जगह तलाशने के दौरान इसकी भनक पुलिस को मिल गयी और सदर पुलिस ने छापेमारी कर शराब की इस खेप को बरामद कर लिया.
Also Read: बिहार में शौचालय की टंकी में दम घुटने से दो मजदूरों की मौत, शटरिंग खोलने के दौरान हुआ हादसा