गाड़ी के आगे भारत सरकार का बोर्ड लगाकर शराब की तस्करी कर रहे शातिर, सहरसा में 1187 बोतल के साथ दो गिरफ्तार

सहरसा पुलिस ने दो वाहनों से 1187 बोतल शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक पिस्टल व तीन जिंदा कारतूस बरामद किये गये हैं. हैरत की बात यह है कि आरोपी दोनों वाहनों के आगे भारत सरकार का बोर्ड लगाकर चल रहे थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2023 10:52 AM

सहरसा: बिहार में लागू शराबबंदी को सफल बनाने के लिए जहां एक ओर पुलिस सूचना के आधार पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. वहीं, तस्कर अपने खेल को अंजाम देने के लिए तरह-तरह के पैंतरे आजमा रहे हैं. कभी फिल्म पुष्पा के तर्ज पर दूध की टैंकर से शराब की बोतलें निकल रही है, तो कभी वाहन के गुप्त तहखानों से शराब निकल रहे हैं.

अब इन सब प्लान के पुराने होते ही तस्कर अब नया प्रयोग कर बिहार में शराब तस्करी को अंजाम दे रहे हैं. मामला सहरसा का है. यहां पुलिस ने वाहन से 1187 बोतल विदेशी शराब को बरामद किया है. हैरत की बात यह है कि जिस वाहन से शराब बरामद किया गया है, उसके आगे भारत सरकार का बोर्ड लगा हुआ था.

एसपी लिपि सिंह के निर्देश पर पकड़े गये तस्कर

बता दें कि सहरसा में एसपी लिपि सिंह से मिले निर्देश पर जिले में शराब व शराब कारोबारी पर सख्त कार्रवाई लेकर लगातार पुलिस पदाधिकारियों द्वारा पैनी नजर रख कार्रवाई की जा रही है. एसपी के सख्त निर्देश व मिली सूचना पर शुक्रवार सुबह जिला एंटी लिकर टास्क फोर्स की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. एएलटीएफ को मिली गुप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एएलटीएफ प्रभारी राजमणि ने दो लग्जरी वाहन से 1187 बोतल कुल चार सौ 29 लीटर 120 एमएल विदेशी शराब बरामद किया है.

वाहन से एक पिस्टल व तीन जिंदा कारतूस भी बरामद

जब्त वाहन की तलाशी के दौरान वाहन से एक पिस्टल व तीन जिंदा कारतूस के साथ मधेपुरा के सुमित आनंद नाम के व्यक्ति का इंडियान बैंक का एक डेबिट कार्ड, एक पासबुक व एक चेक बुक बरामद हुआ है. मामले को लेकर सदर थाना में प्रेस कांफ्रेस का आयोजन किया गया. पीसी कर जानकारी देते हुए मुख्यालय डीएसपी एजाज हाफिज मनी ने बताया कि एएलटीएफ प्रभारी सह पुलिस अंचल निरीक्षक राजमणी को नवगछिया के रास्ते पस्तपार होते हुए लग्जरी वाहनों से शराब की खेप को मधेपुरा ले जाने की तैयारी की गुप्त सूचना मिली.

सूचना मिलते ही एएलटीएफ प्रभारी राजमणि के द्वारा मामले की जानकारी एसपी व अन्य अधिकारियों को दी गयी. इसके बाद पुलिस शिविर प्रभारी पस्तपार मनीष कुमार व पतरघट ओपी प्रभारी ज्ञानानंद अमरेंद्र को साथ समन्वय स्थापित कर सहरसा तकनीकी सेल, ओपी अध्यक्ष पतरघट व सशस्त्र बल के साथ पतरघट पहुंचे. मिली सूचना के आधार पर पुलिस शिविर पस्तपार से करीब एक किलो मीटर दक्षिण जीरवा नहर पर एएलटीएफ प्रभारी राजमणि द्वारा रास्ते से गुजरने वाली सभी वाहनों की जांच शुरू की गयी.

दो वाहनों से भारी मात्रा में शराब बरामद

जांच के दौरान दो तेज गति से आ रही भारत सरकार का उपक्रम लगे बोर्ड वाले व डॉक्टर लोगो लगा चार चक्का वाहन को पुलिस बल के सहयोग से रुकवा कर तलाशी ली गयी. जहां दोनों वाहन से भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ दोनों वाहन के चालक को गिरफ्तार किया गया. गाड़ी की तलाशी के दौरान एक देसी पिस्टल, तीव जिंदा कारतूस मधेपुरा के सुमित आनंद नाम के व्यक्ति का इंडियान बैंक का एक डेबिट कार्ड, एक पासबुक व एक चेक बुक बरामद हुआ है.

पूर्णिया और सहरसा के रहने वाले हैं आरोपी

वाहन के साथ पकड़ाये दोनों की पहचान राकेश कुमार पिता हरिलाल यादव साकिन हनुमान नगर वार्ड संख्या 12 थाना बनमनखी जिला पूर्णिया व क्रांति शर्मा पिता लक्ष्मी शर्मा साकिन पटुआहा वार्ड संख्या दो थाना सदर जिला सहरसा के रुप में हुई है. दोनों गिरफ्तार किये गये चालक को मद्य निषेध के तहत कार्रवाई कर न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version