पूर्णिया. बिहार में शराब तस्कर रोज आपूर्ति के नये नये तरीके खोज रहे हैं. पुलिस सख्ती के बावजूद शराब तस्कर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे है. शराब की तस्करी के लिए अब तक कई तरह के हथकंडे अपना चुके हैं. ताजा मामला पूर्णिया का है. इस बार शराब तस्करों ने एक अनोखा तरीका शराब की तस्करी के लिए इजाद किया है. इस बार दूध के टैंकर से शराब की आपूर्ति का मामला उजागर हुआ है. सुधा डेयरी के टैंकर को पुलिस ने जब्त किया है, जिसमें दूध की जगह शराब बरामद हुई है.
पिछले सात साल से बिहार में शराब बंदी है, लेकिन कोई ऐसी जगह नहीं है जहां शराब की उपलब्धता नहीं है. पुलिस की कड़ी निगरानी के बावजूद अगर शराब हर जगह उपलब्ध है तो इसके पीछे तस्करों का हर दिन शराब की आपूर्ति को लेकर नये नये तरीके अपनाना मुख्य वजह रही है. तस्कर कभी एम्बुलेंस से शराब की आपूर्ति कर लेते हैं तो कभी शराब की आपूर्ति के लिए ताबूत का सहारा लेते हैं. तस्कर कभी गाड़ी के तहखाने में छिपाकर शराब की तस्करी करते है. कभी फलों और सब्जियों के बीच छिपाकर शराब की तस्करी करते हैं. ऐसा करते शराब तस्कर पहले पकड़े जा चुके है.
जानकारी के अनुसार पूर्णिया के कसबा थाना क्षेत्र इलाके में सुधा दूध के टैंकर से शराब की बरामदगी हुई है. बताया जाता है कि शराब तस्कर दूध के टैंकर में शराब भरकर ले जा रहे थे. सुधा दूध के टैंकर से बड़ी मात्रा में विदेश ब्रांड की शराब पुलिस ने बरामद की है. एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि वाहन जांच के दौरान शक के आधार पर सुधा डेयरी की टैंकर की जब जांच की गयी तो उसमें दूध की जगह भारी मात्रा में शराब बरामद की गयी. सुधा दूध के टैंकर से 1182 लीटर विदेशी शराब जब्त की गयी है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.