19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोपालगंज में उत्पाद विभाग ने मारा छापा, धधकती मिली शराब की भट्ठी, तस्कर और माफिया फरार

गोपालगंज के बैकुंठपुर थाना के सलेमपुर दियारे में उत्पाद टीम ने तीसरे दिन भी छापेमारी की. सलेमपुर में शराब की भट्ठी धधकती हुई मिली, जिसे ध्वस्त किया गया. मौके से पांच सौ लीटर अर्धनिर्मित शराब बरामद किया गया.

गोपालगंज. गंडक नदी का दियारा इलाका शराब माफियाओं के लिए सेफ जोन बना हुआ है. सारण के मशरक में हुई जहरीली शराब कांड की आग अभी शांत भी नहीं हुई कि बैकुंठपुर थाना के सलेमपुर दियारे में उत्पाद टीम ने तीसरे दिन भी छापेमारी की. सलेमपुर में शराब की भट्ठी धधकती हुई मिली, जिसे ध्वस्त किया गया. मौके से पांच सौ लीटर अर्धनिर्मित शराब (गुड़ का पाश) बरामद किया गया. बाद में गैलन, शराब बनाने वाले केमिकल आदि को नष्ट कर दिया गया. उत्पाद विभाग के हाथ शराब के कारोबार में लगे एक भी माफिया नहीं लगे. यहां शराब बनाने वाले कौन है. यहां से कौन शराब सप्लाइ करता है.

500 लीटर अर्धनिर्मित शराब को किया गया नष्ट

इस मजबूत नेटवर्क का पता लगाने में पुलिस व प्रशासन नाकाम है. यहां से मुजफ्फरपुर, सारण, पूर्वी चंपारण, सीवान व गोपालगंज के सीमावर्ती इलाके में आसानी से शराब पहुंच रहे हैं. शराब बनाने में केमिकल में अंतर होने पर यह जहरीली बन जाती है. उत्पाद विभाग जब यहां छापेमारी कर रही है, तभी भट्ठी मिल रही है. लोग सवाल उठा रहे हैं कि इन भट्ठियों का संचालन आखिर कौन कर रहा. आखिर वे पकड़ में क्यों नहीं आ रहे. क्या इनकी मजबूत पकड़ के आगे प्रशासन लाचार है. उधर उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि मुखबिरों से मिली सूचना पर ड्रोन के सहारे छापेमारी की गयी.

25 बोतल देसी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

गोपालगंज के दहीभाता बाजार में पुलिस ने छापेमारी कर दो अलग-अलग झोले में रखी 25 बोतल देसी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्करों की पहचान थाना क्षेत्र के दहीभाता गांव के बाबूलाल सिंह और ओसीहर सिंह के रूप में की गयी है. मामले में दोनों के विरुद्ध प्राथमिकी करने के बाद पुलिस ने गुरुवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया.

Also Read: बिहार में नया उद्योग लगाने के लिए 10 से 50 लाख तक मिलेगा ऋण, सब्सिडी का भी प्रावधान
उत्पाद टीम को मिले अवैध हथियार यूपी के दो युवक किये गये गिरफ्तार

शराब की जांच करने निकली उत्पाद विभाग की टीम ने यूपी के दो युवकों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. बाइक सवार दोनों युवकों के पास से एक देसी कट्टा और दो कारतूस मिले हैं. उत्पाद टीम ने कानूनी कार्रवाई के लिए गिरफ्तार किये गये दोनों अपराधियों को कुचायकोट थाने की पुलिस को सौंप दिया. पुलिस पकड़े गये दोनों अपराधियों से पूछताछ कर रही है. पुलिस को आशंका है कि दोनों अपराधी यूपी से बिहार में आकर रोड रॉबरी करते थे, हालांकि आसपास के थानों से पकड़े गये अपराधियों के आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें