Jharkhand Crime News: बिहार ले जायी जा रही अवैध शराब की एक बड़ी खेप को दुमका पुलिस ने जब्त करने में सफलता पायी है. हंसडीहा पुलिस ने 63.10 लाख रुपये की विदेशी शराब जब्त की है. कंटेनर में लादकर इस शराब को हंसडीहा थाना क्षेत्र के पगवारा पहाड़ी के पास लाया गया था और वहां से बिहार के अलग-अलग हिस्सों में खपाने के लिए उसे छोटे-छोटे वाहनों में लाेड किया गया था. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कंटेनर समेत दो अन्य वाहनों में लदे कुल 810 पेटी अवैध विदेशी शराब जब्त की है.
गुप्त सूचना के आधार पर मिली सफलता
इस संबंध में दुमका एसपी अंबर लकड़ा ने बताया कि यह इलाका झारखंड-बिहार का सीमावर्ती इलाका है. लिहाजा विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश पहले से ही दिया गया है. सोमवार की रात गुप्त सूचना मिली कि हंसडीहा के पगवारा पहाड़ी के पास कंटेनर से भारी मात्रा में अवैध शराब छोटे-छोटे गाड़ियों में अनलोड कर बिहार ले जायी जा रही है. इसके बाद यह कार्रवाई की गयी. अवैध शराब के कारोबार व परिवहन में लिप्त लोग अंधेरे का लाभ उठाकर भाग खड़े हुए. पुलिस उनके बारे में जानकारी जुटा रही है.
पुलिस के पहुंचते ही शराब को छोड़ भागे कारोबारी
हंसडीहा थाना में एसडीपीओ शिवेंद्र ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के दिशा-निर्देश पर प्रभारी थाना प्रभारी सचिप कुमार मिश्रा के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया था. पगवारा पहाड़ी के पास पुलिस के पहुंचते ही कंटेनर से छोटी-छोटी गाड़ियों में शराब की पेटियां अनलोड कर रहे लोग भाग गये. वहां से एक कंटेनर, एक 709 ट्रक एवं एक महिंद्रा बोलेरो पिकअप में लोड अवैध शराब को जब्त कर हंसडीहा थाना में कांड संख्या 06/23 भादवि की धारा 419, 420, 272, 273, 120 बी तथा झारखंड उत्पाद अधिनियम की धारा 47 ए के अंतर्गत तीनों वाहनों के मालिक, चालक एवं अन्य के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.
अवैध शराब की बरामदगी
पुलिस ने 63.10 लाख रुपये मूल्य की अवैध शराब को जब्त किया है. इसके तहत 750 एमएल की 242 पेटी में 2904 बॉटल, जिसकी कीमत 18,87,600 रुपये बतायी गयी है, उसे जब्त किया है. इसके अलावा 375 एमएल की 320 पेटी में 7680 बॉटल, जिसकी कीमत 24,57,600 रुपये है और 180 एमएल की 248 पेटी में 11904 बॉटल की कीमत 19,64,160 रुपये है, को बरामद किया है. इस तरह से कुल 810 पेटी की कीमत 63,09,360 रुपये बतायी गयी है. पुलिस ने कंटेनर, ट्रक और पिकअप वैन को भी जब्त किया है.
छापेमारी दल में यह सभी थे शामिल
छापेमारी दल में प्रभारी थाना प्रभारी हंसडीहा सचिन कुमार मिश्रा, अनुसंधानकर्ता एएसआई गोपाल प्रसाद साह, एएसआई कामता राम, एएसआई शत्रुधन महतो, हवलदार नारायण किस्कू, उपेंद्र कुमार रवि, शराफत अंसारी, आरक्षी ऋषि कुमार, सुनील मरांडी, मुकेश दास, विनोद प्रजापति तथा चालक अरविंद साह शामिल थे.