Bihar News: जिले के पांच बड़े शराब माफियाओं की बन रही सूची, निगरानी करेगा विभाग
Bihar News मुख्यलय के निर्देश पर जिले के 15 एएलटीएफ और शहर के स्पेशल टास्क फोर्स बनाया गया है. अब रोज एएलटीएफ की कार्रवाई की रिपोर्ट प्रतिदिन मुख्यलय भेजनी है. इसकी मद्य निषेध आइजी की ओर से समीक्षा की जायेगी.
Bihar News: मुजफ्फरपुर में नये साल पर शराब कारोबारियों पर नकेल कसने के लिए जिला पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. अब पुलिस टीम थाना स्तर पर सक्रिय पांच बड़े शराब माफियाओं की सूची तैयार कर रही है, जो वर्तमान मे फरार चल रहे है. वे नये साल में शराब की सप्लाई कर सकते है. माफियाओं की सूची तैयार करने के साथ-साथ उनके ठिकानों के बारे में भी जानकारी जुटायी जा रही है.
सूची के साथ ठिकाने की रिपोर्ट मद्य निषेध की टीम को भेजी जायेगी. एसएसपी जयंतकांत के निर्देश पर जिले के सभी थानेदार सूची अपडेट करने में जुट गये है. पुलिस सूत्रों की माने, तो मुख्यलय के निर्देश पर जिले के 15 एएलटीएफ और शहर के स्पेशल टास्क फोर्स बनाया गया है. अब रोज एएलटीएफ की कार्रवाई की रिपोर्ट प्रतिदिन मुख्यलय भेजनी है. इसकी मद्य निषेध आइजी की ओर से समीक्षा की जायेगी.
एसएसपी ने जिले मे 15 दिनों तक शराब माफियाओं के खिलाफ विशेष अभियान चलाने का टास्क दिया है. उन्होने चारों डीएसपी को अपने अनुमंडल के थानेदार व एएलटीएफ टीम के साथ छापेमारी करने को कहा है. 15 दिनो मे 400 से अधिक शराब कारोबारियों का टास्क दिया गया है.
Posted by: Radheshyam Kushwaha