आरजेडी के तीन जिला अध्यक्ष व 41 जिला प्रभारियों की सूची जारी, जगदानंद सिंह ने सौंपी इन नेताओं को जिम्मेवारी

पार्टी और संगठन को बूथ स्तर पर मजबूत बनाने के लिए लालू प्रसाद के नेतृत्व में राजद ने पूरे बिहार में कुल 41 जिला प्रभारियों का मनोनयन किया है. साथ ही तीन जिला अध्यक्षों की भी सूची जारी की गयी है. आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने जिला प्रभारियों की सूची रविवार को जारी कर दी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2024 7:19 PM

पटना. बिहार में मुख्य विपक्षी दल राजद की ओर से लोकसभा चुनाव के लिए तैयारी शुयु कर दी गयी है. सत्ता से बेदखल होने के बाद राजद ने 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव और 2025 के विधानसभा चुनाव को लेकर संगठन को मजबूत करने का काम शुरू कर दिया है. पार्टी और संगठन को बूथ स्तर पर मजबूत बनाने के लिए लालू प्रसाद के नेतृत्व में राजद ने पूरे बिहार में कुल 41 जिला प्रभारियों का मनोनयन किया है. आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने जिला प्रभारियों की सूची रविवार को जारी कर दी है.

राजद ने शुरू किया संगठन को चुस्त करने का काम

बिहार में एनडीए की सरकार बनने के बाद राजद मुख्य विपक्ष की भूमिका में आ चुका है. इसी साल लोकसभा का चुनाव है. अगले साल बिहार में विधासभा का कार्यकाल खत्म हो रहा है. इधर, नवगठित इंडिया गठबंधन में भी विखराव की स्थिति देखी जा रही है. ऐसे में राजद अपने बलबूते अगला दोनों चुनाव लड़ने की योजना पर काम शुरू कर दिया है. इंडिया गठबंधन में शामिल राजद चुनावी रणनीति बनाने में जुट गयी है. इंडिया गठबंधन से नीतीश कुमार के बाहर होने और बिहार में भाजपा के सत्ता पर लौटने के कारण आरजेडी की चुनौती और अधिक बढ़ गई है.

Also Read: जब लालू यादव ने आडवाणी का रथ रोकने के लिए की थी व्यूह रचना, समस्तीपुर सर्किट हाउस में हुई थी गिरफ्तारी

राजद ने 41 जिलों के प्रभारियों की सूची जारी की

प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने 41 जिलों के जिला प्रभारियों की सूची जारी की जारी की है. यह जानकारी राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने दी है. पटना जिले के जिला प्रभारी विधायक रामविशुन सिंह , बाढ़ की रेखा देवी व नालंदा के जिला प्रभारी की जिम्मेदारी विधायक संगीता कुमारी को दी गयी है. राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह की तरफ से जारी सूची में जिला प्रभारी पूर्व मंत्रियों ,विधायकों, एमएलसी एवं अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों को बनाया गया है. इन प्रभारियों का काम जिला अध्यक्षों के साथ समन्वय कर पार्टी की नीति और रीति को धरातल पर उतारना है. खास तौर पर बूथ कमेटियां के गठन से लेकर लोकसभा चुनाव की तैयारी करने में यह रणनीतिक भूमिका में निभायेंगे.

रामाशीष यादव मधुबनी जिले के अध्यक्ष मनोनीत

इधर, पटना राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह ने तीन जिलों को नया जिला अध्यक्ष भी दे दिया है. पार्टी ने विजय कुमार महतो को बगहा जिला राजद का ,रामाशीष यादव को मधुबनी जिला और वीरबहादुर राय को झंझारपुर संगठन जिला राजद का अध्यक्ष मनोनीत किया है. यह जानकारी देते हुए राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने बताया कि सांगठनिक व्यवहारिकता को ध्यान में रखते हुए राजस्व जिला मधुबनी को दो संगठन जिला मधुबनी और झंझारपुर में विभक्त कर दिया गया है.

आरजेडी के तीन जिला अध्यक्ष व 41 जिला प्रभारियों की सूची जारी, जगदानंद सिंह ने सौंपी इन नेताओं को जिम्मेवारी 4
आरजेडी के तीन जिला अध्यक्ष व 41 जिला प्रभारियों की सूची जारी, जगदानंद सिंह ने सौंपी इन नेताओं को जिम्मेवारी 5
आरजेडी के तीन जिला अध्यक्ष व 41 जिला प्रभारियों की सूची जारी, जगदानंद सिंह ने सौंपी इन नेताओं को जिम्मेवारी 6

Next Article

Exit mobile version